नई दिल्ली। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन अब एज-टू-एज स्क्रीन के साथ ही टियरड्रॉप नॉच, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आते हैं। इनमें अधिक फीचर्स, फुल एचडी वीडियो और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर हैं। लेकिन इनकी एक जैसी कीमत आपको बेहतर फोन चुनने में मुश्किल पैदा करती है। आज हम आपको यहां ऐसे 5 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 11,000 रुपए से कम है।
ओप्पो ए1के
10,000 रुपए कैटेगरी में ओप्पो ए1के सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले, 2गीगा हर्ट्ज मेडियाटेक एमटी6762 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज व माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल व फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 8,490 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10
यदि आप बेहतर कैमरा वाला बजट हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच डिस्प्ले, 1.6गीगा हर्ट्ज एक्सीनॉस 7870 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 3400 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 8,990 रुपए है।
शाओमी रेडमी 7
यदि आप 3डी गेम जैसे पबजी खेलने के शौकीन है तो यह फोन आपके लिए बेहतर डिवाइस साबित होगा। रेडमी 7 में 6.26 इंच डिस्प्ले, 1.8 गीगा हर्ट्ज स्नैपड्रैगन 632 ओक्टाकोर चिपसेट है। 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाले इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।
रेडमी वाई3
कम कीमत में डुअल रियर कैमरा खरीदने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। रेडमी वाई3 में 6.26 इंच गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले और 1.8 गीगा हर्ट्ज स्नैपड्रैगन 632 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा एवं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
रियलमी 3
अगर आप 11000 रुपए से कम में ऑल-राउंडर डिवाइस खोज रहे हैं तो रियलमी 3 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 6.2 इंच गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले और 2.1 गीगा हर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी70 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 4230एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है।