Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron और बाजार में आए सस्‍ते फोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्‍यूज

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron और बाजार में आए सस्‍ते फोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्‍यूज

This week Chinese technology company xiaomi launched its first Mi Dron and other hand smartphone maker Micromax, Intex lava launch new budget smartphone.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 28, 2016 8:21 IST
Gadget this weak: Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron, बाजार में आए नए सस्‍ते फोन
Gadget this weak: Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron, बाजार में आए नए सस्‍ते फोन

नई दिल्‍ली। बीते हफ्ते गैजेट के शौकीनों के लिए टेक्‍नोलॉजी वर्ल्‍ड की नई टेक्‍नोलॉजी और लॉन्‍चिंग से भरपूर रहा। इस हफ्ते चीन की टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने अपना नया ड्रोन लॉन्‍च किया। वहीं सैमसंग ने भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपना पहला मोबाइल चीन में लॉन्‍च कर दिया। बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में भी इस हफ्ते लावा ने तीन सस्‍ते स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए। इसके अलावा माइक्रोमैक्‍स के मोबाइल भी इस हफ्ते बाजार में आ गए। इंटेक्‍स ने भी फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज आपके लिए लेकर आई है हफ्ते भर की यही टेक सुर्खियां, जिन्‍हें जानना आपके लिए जरूरी है।

श्‍याओमी ने लॉन्‍च किया ड्रोन

स्‍मार्टफोन के बाद चीन की टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने अपना पहला एमआई ड्रोन लॉन्च कर दिया। एमआई ड्रोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4के वेरिएंट वाले एमआई ड्रोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) जबकि 1080 पिक्सल रिकॉर्डिंग वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,00 रुपये) है। एमआई ड्रोन (1080 पिक्सल) को 26 मई से एमआई होम ऐप पर उपलब्ध होगा। वहीं एमआई ड्रोन (4के) जुलाई के अंत में शुरू होने वाले एक ओपन बीटा प्रोग्राम के जरिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।

Lava ने लॉन्‍च किए तीन बजट स्‍मार्टफोन

Lava ने कम बजट वाले सस्‍ते मोबाइल फोन के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए 3 नए स्‍मार्टफोन बाजार में उतार दिए है। इसमें पहला है Lava ए79। एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत 5699 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने ए48 फोन लॉन्‍च किया है। लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा लावा ए59 स्मार्टफोन 4,199 रुपए में मिलेगा। हालांकि ए48 और ए59 फोन कब से बाजार में उपलब्‍ध होंगे। इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/6i8LAL

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C7

क्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपनी सी सीरीज के तहत गैलेक्सी सी7 और सी5 स्मार्टफोन लॉन्च किए है। गैलेक्सी सी7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपए) रखी गई है। सी7 गोल्ड, पिंक गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। फिलहाल इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/KuV6za

एचटीसी ने बाजार में उतारी नई रेंज

ताइवान की हैंडसेट कंपनी HTC को भारत में 4जी बाजार से बड़ी उम्मीदें हैं और वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अनेक उत्पाद पेश कर रही है। कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एचटीसी10 गुरुवार को भारत में पेश किया, जिसकी कीमत 52,990 रुपए है। कंपनी ने इसके साथ ही HTC वनएक्स9 सहित कई अन्य स्मार्टफोन भी यहां पेश किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/kdsp8O

सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी टैब आइरिस

दक्षिण कोरिया की तकनीकी कंपनी सैमसंग ने नया टैबलेट गैलेक्सी टैब आइरिस पेश किया जो आंख की पुतली (आइरिस) से पहचान तकनीक से परिपूर्ण है। कंपनी का लक्ष्य इसे भारत में सरकार और कारोबार जगत को बेचना है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैब की कीमत 13,499 रुपए है। सात इंच के इस टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, आठ जीबी मेमोरी (200 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता के साथ), पांच मेगा पिक्सल का पीछे वाला कैमरा और 3,600 एमएएच की बैटरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/a912MJ

भारत में लॉन्च हुआ Nextbit रॉबिन

सैन फ्रांसिस्को की कंपनी Nextbit ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन ‘क्लाउड फर्स्ट’ लॉन्च कर दिया है। अब आपको अपने स्‍मार्टफोन की मैमोरी खत्‍म होने का झंझट नहीं होगा। इस फोन में सारा डेटा क्‍लाउड में सेव होगा। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/Dz5BZy

तस्वीरों में देखिए नेक्स्टबिट का स्मार्टफोन

nextbit

n6IndiaTV Paisa

n5IndiaTV Paisa

n1IndiaTV Paisa

n2IndiaTV Paisa

n3IndiaTV Paisa

n4IndiaTV Paisa

Intex ने लॉन्च किया 4G Cloud String HD

भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बजट 4जी स्मार्टफोन क्लाउड स्ट्रिंग (Cloud String) एचडी पेश किया है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन की कीमत 5,599 रुपए रखी गई है। इंटेक्स के इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिलवी ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/Qja7Ro

तस्वीरों देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

Micromax ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Micromax ने बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बोल्ट सुप्रीम की कीमत 2,749 रुपए और बोल्ट सुप्रीम 2 की कीमत 2,999 रुपए रखी है। दोनों स्मार्टफोन में क्वाड कोर चिपसेट और 3जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। इनमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमत के कारण 7 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ये स्मार्टफोन पसंद आएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://goo.gl/uakx1t

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement