नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर युवाओं के बढ़ते रुझान के साथ ही स्मार्टफोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही ही है। पिछले 3-4 साल में फीचर फोन से आगे निकल कर युवाओं तक स्मार्टफोन पहुंचाने में साउथ कोरियन कंपनी Samsung की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सैमसंग की किफायती गैलेक्सी सीरीज के फोन ने पिछले 4 साल में काफी धमाल मचाया है। भले ही आज भारतीय बाजार सस्ते चाइनीज प्रोडक्ट से पटा पड़ा हो, लेकिन फिर भी सैमसंग अभी भी भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनी हुई है। चाइनीज कंपनियों से मुकाबले के लिए Samsung ने पिछले एक साल में कम कीमत में बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस सस्ते स्मार्टफोन की झड़ी लगा दी है। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज Samsung के एेसे ही शानदार स्मार्टफोन लेकर आई है, जिनकी कीमत 10000 रुपए से कम है।
Samsung गैलेक्सी कोर
ऑनलाइन कीमत- 9,990 रुपए
Samsung गैलेक्सी कोर में 4.3 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन एंड्रॉयड 4.1.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंच कैमरा है। फोन में 1.2 GHz का डुअल कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता और 1800 एमएएच पावर की बैटरी है।
तस्वीरों में देखिए 10000 रुपए से सस्ते Samsung स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Samsung गैलेक्सी ऑन7
ऑनलाइन कीमत- 9,990 रुपए
Samsung गैलेक्सी ऑन7 डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1.2 GHz प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। डिवाइस में 3000 एमएएच पावर की बैटरी है।
Samsung गैलेक्सी जे3
ऑनलाइन कीमत- 9,899 रुपए
Samsung गैलेक्सी जे3 डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोटो खींचने के लिए इसमें एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1.2GHz का प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। डिवाइस में 2,600 एमएएच पावर की बैटरी है।
Samsung गैलेक्सी ग्रैंड नीयो
ऑनलाइन कीमत- 9,199 रुपए
Samsung गैलेक्सी ग्रैंड नीयो में 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.7 GHz का प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2100 एमएएच पावर की बैटरी है।
Samsung गैलेक्सी एस3 मिनी वीई
ऑनलाइन कीमत 9,999 रुपए
Samsung गैलेक्सी एस3 मिनी वीई में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इस सिंगल सिम फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है।