Story Highlights
- युवाओं के बीच सेल्फी को लेकर बढ़ती दिवानगी को देखते हुए कंपनियां बेहतर सेल्फी कैमरे वाले फोन पेश कर रही हैं।
- कुछ समय पहले तक वीजीए या 2 मेगापिक्सल में आने वाले फ्रंट कैमरों में अब 8 से 13 मेगापिक्सल के ऑप्शन मिल रहे हैं।
- माइक्रोमैक्स, लावा, इंटेक्स और इनफोकस जैसी कंपनियां 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे 10000 रुपए से भी कम में दे रहे हैं।
- माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और इनफोकस के 4जी हैंड सैट में रियर और फ्रंट कैमरे दोनों एक ही क्षमता के साथ मिल रहे हैं।