Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Power Pack: फोन के डिस्‍चार्ज होने का झंझट हुआ खत्‍म, ये हैं 5000 mAH बैटरी वाले 5 पावरफुल स्‍मार्टफोन

Power Pack: फोन के डिस्‍चार्ज होने का झंझट हुआ खत्‍म, ये हैं 5000 mAH बैटरी वाले 5 पावरफुल स्‍मार्टफोन

आपको बार-बार स्‍मार्टफोन चार्ज करने के झंझट से जरूर निजाद मिल जाती है। हम बताने जा रहे हैं ऐसे पावर फुल फोन के बार में जिनकी बैटरी 5000 एमएएच से अधिक की है।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 12, 2016 7:40 IST
Power Pack: फोन के डिस्‍चार्ज होने का झंझट हुआ खत्‍म, ये हैं 5000 mAH बैटरी वाले 5 पावरफुल स्‍मार्टफोन- India TV Paisa
Power Pack: फोन के डिस्‍चार्ज होने का झंझट हुआ खत्‍म, ये हैं 5000 mAH बैटरी वाले 5 पावरफुल स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन यूजर की सबसे बड़ी मुश्किल कही जाए तो वह उसके फोन का बैटरी बैकअप। लंबे सफर पर जाते वक्‍त हमेशा फोन डिस्‍चार्ज होने का डर बना रहता है। इसलिए या तो हम पावर बैंक लेकर चलते हैं या फिर ट्रैवल चार्जर अपने पास रखते हैं। हालांकि आपके फोन में बैटरी की खपत काफी हद तक आपके यूजेज या बैकग्राउंड प्रोसेस पर निर्भर करती है, लेकिन यदि आपके फोन में पावरफुल बैटरी है, तो आपको बार-बार फोन चार्ज करने के झंझट से जरूर निजाद मिल जाती है। मार्केट अधिकतर स्‍मार्टफोन 1500, 2000 से लेकर 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं। आज इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कुछ ऐसे पावरफुल फोन, जिनकी बैटरी 5000 एमएएच से अधिक की है।

यह भी पढ़ें- लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

powerful smartphones

gionee-m4Gionee Marathon M4

asus-zenfone-maxAsus ZenFone Max

celkonCelkon Millennia Q5K Power

philipsPhilips w6610

gionee-m5Gionee Marathon M5

आसुस ज़ेनफोन मैक्स

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आसुस का ज़ेनफोन मैक्स 5000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक इस फोन का स्‍टैंडबाई टाइम 38.1 दिनों का है। थ्री जी के साथ इसका टॉकटाइम करीब डेढ़ दिन यानि की 37.6 घंटे का है। वहीं वाईफाई के साथ यह फोन 32.5 घंटे तक चलता है। इस स्मार्टफोन को पावरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब दूसरे फोन भी इससे चार्ज हो सकते हैं। स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9999 में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें-  Just Wait: स्‍मार्टफोन के हैं दीवाने तो करें बस थोड़ा इंतजार, 2016 में लॉन्‍च होने वाले हैं ये 5 फोन

जियोनी मैराथन एम4

5000 एमएएच से अधिक बैटली वाले फोन में जियोनी का मैराथन एम4 भी शामिल है। यह फोन भारतीय बाजार में पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। कंपनी के अनुसार इस फोन का स्‍टैंडबाई टाइम 440 घंटों का है। वहीं इसका टॉकटाइम 50 घंटे का है। इस फोन में एक्‍स्‍ट्रीम पावर सेविंग मोड भी दिया गया है। यदि आपकी बैटरी एक्‍जॉस्‍ट होने जा रही है, तब भी आपका फोन लंबे समय तक चलता रह सकता है। इस फोन में 5 इंच की स्‍क्री दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 5 और रियर कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। यह फोन 11,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

जियोनी मैराथन एम5

जियोनी मैराथन एम5 की बैटरी एम4 से भी पावरफुल है। दरअसल यह फोन 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6020 एमएएच। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट की बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। इस फोन में 62 घंटे का टॉक टाइम और 682 घंटे का स्‍टैंडबाइ टाइम दिया गया है। यह फोन 5.5 इंच स्‍क्रीन के साथ आता है। इसमें युनिवर्सल रिमोट दिया गया है, जिसकी मदद से एसी और टीवी ऑपरेट किए जा सकते हैं। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपए में उपलब्ध है।

सेल्कॉन मिलेनिया क्यू5के पावर

सेल्कॉन मिलेनिया क्यू5के पावर भारतीय बाजार में मौजूद पावरफुल बैटरी वाला सबसे सस्‍ता फोन है। इस फोन में भी 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को 5,222 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन एंड्रॉएड किटकैट 4.4 के साथ आता है। इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्‍सल्‍स का कैमरा दिया गया है।

फिलिप्स डब्‍ल्‍यू 6610

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी फिलिप्स का फोन डब्‍ल्‍यू6610 5300 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इस फोन की बैटरी 33 घंटे तक लगातार टॉकटाइम देती है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो डब्‍ल्‍यू 6610 में 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी है 441 पीपीआई। इस हैंडसेट का रैम और प्रोसेसर सेफायर एस616 वाला है। इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement