Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फोन हैंग होने का झंझट खत्‍म, ये हैं सबसे तेज-तर्रार प्रोसेसर वाले 5 स्‍मार्टफोन

फोन हैंग होने का झंझट खत्‍म, ये हैं सबसे तेज-तर्रार प्रोसेसर वाले 5 स्‍मार्टफोन

Smartphone processor is key specification for better performance. We bring these 5 smartphone from Indian Market with fastest processor.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 13, 2016 10:58 IST
नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन खरीदते समय ज्‍यादातर लोग सिर्फ इसके बाहरी लुक, स्‍क्रीन साइज और कैमरा पर ध्‍यान देते हैं। वहीं कभी-कभार यूजर्स Smartphone की  इंटरनल मैमोरी और रैम पर भी गौर कर लेते हैं। लेकिन अक्‍सर हम सबसे जरूरी चीज इसके प्रोसेसर पर ध्‍यान देना भूल ही जाते हैं। वास्‍तव में प्रोसेसर आपके स्‍मार्टफोन का दिल होता है। अक्‍सर हम महंगे स्‍मार्टफोन खरीद लेते हैं, लेकिन गेमिंग या वीडियो के दौरान ये अटक-अटक कर चलते हैं। वहीं इस बीच आपको फोन मिलाना हो तो ये हैंग भी हो जाते हैं। ऐसा सुस्‍त प्रोसेसर के कारण होता है। ऐसे में अगर आप बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस देने वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपको अन्‍य फीचर्स के अलावा ताकतवर प्रोसेसर पर भी ध्‍यान देना होगा। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपको बताने जा रही है भारतीय बाजार में मौजूद ऐसे 5 स्‍मार्टफोन जो बेहद फुर्तीले और ताकतवर प्रोसेसर के साथ आते हैं।

Xiaomi Mi5

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी श्‍याओमी ने अपने पिछले महीने ही भारत में अपने सबसे तेज प्रोसेसर वाले स्‍मार्टफोन Mi5 की बिक्री शुरू की है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24,999 रुपए है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर वाला स्‍मार्टफोन है। इस फोन में 2.2गीगाहट्रर्ज कोरयो प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5.15-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।

सैमसंग गैलेक्सी S7

भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले स्‍मार्टफोन ब्रांड सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 भी प्रोसेसर के मामले में काफी तेज है। इसमें 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ एक्सनोस 8890 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 48,900 रुपए है।

ये हैं भारत के सबसे तेज प्रोसेसर वाले फोन

smartphone processor

apple (1)IndiaTV Paisa

mi5IndiaTV Paisa

htcIndiaTV Paisa

galaxy-s7IndiaTV Paisa

one-plus (3)IndiaTV Paisa

एप्पल iPhone 6S

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एप्पल के आईफोन सिर्फ अपने नाम से ही बिक जाते हैं। लेकिन बात करें आईफोन 6एस की, तो ये वास्‍तव में बेहद तेजतर्रार है। यह फोन एप्पल के ए9 64-बिट्स प्रोसेसर पर बेस्‍ड है। एप्पल का यह चिपसेट नया और अडवांस है। फोन में शानदार परफॉर्मेंस का आनंद लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। फोन में आईओरएस 9 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग हुआ है और 3डी टच डिसप्ले की सुविधा मौजूद है। इस फोन की कीमत 46,499 रुपए है।

HTC 10

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने अपने नए स्‍मार्टफोन एचटीसी 10 को हाल ही में बाजार में उतारा है। यह फोन पिछले महीने ही बाजार में आया है। इस फोन में भी मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है। फोन 2.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। ये फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो से लैस है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस फोन की कीमत 52,990 रुपए है।

One Plus 2

चीन की कंपनी वनप्लस ने बहुत कम समय में भारत के प्रीमियम मोबाइल मार्केट में अपनी अलग जगह बना ली है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी का वनप्‍लस 2 स्‍मार्टफोन भी काफी चुस्‍त है। इस फोन में 5.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन को ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। जिसमें आप शानदार परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकते हैं। फोन के 16जीबी मॉडल में 3जीबी और 64जीबी मॉडल में 4जीबी रैम दी गई है। इस फोन की कीमत 22,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें- लेनोवो ने लॉन्च किए Moto Z और Moto Z Force, 4GB RAM और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हैं लैस

यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पहला नाइट विजन स्मार्टफोन, इन कंपनियों ने उतारे किफायती फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement