Story Highlights
- स्मार्टफोन का प्रोसेसर तय करता है कि आपका फोन कितनी फुर्ती से काम करेगा।
- श्याओमी ने इसी साल सबसे तेज प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन Mi5 का भारत में पेश किया है।
- इसके अलावा सैमसंग, एचटीसी और वनप्लस 2 जैसे स्मार्टफोन भी चुस्त प्रोसेसर से लैस हैं।
- जहां दूसरी कंपनियां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का यूज करती हैं, वहीं एप्पल के पास अपना ए9 प्रोसेसर है।