Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2000 रुपए से कम का है बजट, तो ये हैं भारत में मौजूद सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन

2000 रुपए से कम का है बजट, तो ये हैं भारत में मौजूद सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन

आज बाजार में कई स्‍मार्टफोन हैं जो 2000 रुपए से कम कीमत पर मिलते हैं और इन पर व्‍हाट्सएप, फेसबुक से लेकर इंटरनेट ब्राउजिंग भी आसानी से कर सकते हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 24, 2018 18:42 IST
Smartphones under 2000 Rupees- India TV Paisa

Smartphones under 2000 Rupees

नई दिल्‍ली। आज बाजार में अलग अलग प्राइस रेंज में स्‍मार्टफोन मौजूद हैं, यदि आपका बजट बड़ा है तो आप आईफोन से लेकर वनप्‍लस के फोन या कम बजट में शाओमी और ओप्‍पो वीवो के फोन ले सकते हैं। लेकिन यदि आपका बजट 2000 रुपए से कम है और आप यह सोचते हैं कि आपको स्‍मार्टफोन नहीं मिल पाएगा और आपको स्‍मार्टफोन के दौर में भी फीचर फोन से काम चलाना होगा तो आप गलत हैं। आज बाजार में कई स्‍मार्टफोन हैं जो 2000 रुपए से कम कीमत पर मिलते हैं और इन पर व्‍हाट्सएप, फेसबुक से लेकर इंटरनेट ब्राउजिंग भी आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में..

Swipe Konnect 3

 
यदि आप एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 2000 रुपए से कम है तो आपके लिए Swipe Konnect 3 स्‍मार्टफोन एक अच्‍छी पसंद बन सकता है। ऑनलाइन बाजार में Swipe Konnect 3 स्‍मार्टफोन की कीमत 1999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को 2 मेगापिक्‍सल के कैमरे से लैस किया है। फोन का डिस्‍प्‍ले 3.5 इंच का है। ऐसे में आप इस फोन को आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं। इसके अलावा फोन में 256 एमबी की रैम दी गई है। फोन में 512 एमबी की इंटर्नल मैमोरी दी गई है। आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्‍टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Karbonn A2 
 
अगर आप कम कीमत में एक शानदार फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको कार्बन का ए2 स्‍मार्टफोन जरूर पसंद आएगा। यह फोन भी आपको 2000 रुपए से कम कीमत में मिल जाएगा। वैसे इस फोन की मूल कीमत 5290 रुपए है। लेकिन स्‍पेशल प्राइज पर यह फोन 3200 रुपए डिस्‍काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को 1999 रुपए की खास कीमत के साथ खरीद सकते हैं। अन्‍य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी है। 
 
Celkon Campus
 
भारत के बजट फोन मार्केट में पिछले 2 साल में सेल्‍कॉन ने भी काफी अच्‍छी जगह बना ली है। बाजार में मौजूद दूसरे सस्‍ते फोन से अधिक फीचर देकर सेल्‍कॉन एक बेहतर विकल्‍प बनकर सामने आया है। सेल्‍कॉन का कैंपस मोबाइल भी इसी श्रेणी का फोन है। ऑनलाइन बाजार में यह फोन आपको 1900 रुपए के प्राइज़ में मिल जाएगा। अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो सेल्‍कान कैंपस में 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। वहीं इसमें 3.2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 1 गीगाहर्ट्स का प्रोसेसर और 256 एमबी की रैम दी गई है। फोन की इनबिल्‍ट मैमोरी 2 जीबी की है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 1400 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Lava A52
 
लावा के फोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं। करीब एक दशक से इसने कई शानदार फोन पेश कर भारतीय मोबाइल बाजार में काफी नाम कमाया है। लावा का ए52 स्‍मार्टफोन भी इसी कड़ी में अगली पेशकश है। इकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर यह फोन मात्र 1999 रुपए में मिल रहा है। आपको बता दें कि यह फोन असलियत में 3699 रुपए का है। लेकिन अमेजन पर खास डिस्‍काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी 2000 से कम हो गई है। लावा के इस स्‍मार्टफोन में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्‍सल का है। इसके अलावा यह फोन 4 इंच की स्‍क्रीन से लैस है। अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 512 एमबी की रैम है। इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 4 जीबी की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement