Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं बाजार में मौजूद 5,000 रुपए से भी सस्ते और बेहतरीन फीचर्स वाले 4G Smartphones

ये हैं बाजार में मौजूद 5,000 रुपए से भी सस्ते और बेहतरीन फीचर्स वाले 4G Smartphones

इंडिया टीवी पैसा 5,000 रुपए से कम कीमत के 4G Smartphones के बारे में बताने जा रही है। इन सभी फोन में रियर और फ्रंट कैमरा, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: August 31, 2016 8:11 IST
Under 5K: खरीदना चाहते हैं 5,000 रुपए से सस्ता 4G Smartphones, ये हैं बाजार में मौजूद बेहतरीन विकल्‍प- India TV Paisa
Under 5K: खरीदना चाहते हैं 5,000 रुपए से सस्ता 4G Smartphones, ये हैं बाजार में मौजूद बेहतरीन विकल्‍प

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट का तेजी से विस्तार हो रहा है जिसका फायदा उठाने के लिए स्मार्टफोन (Smartphones) बनाने वाली कंपनियां हर दुसरे दिन बाजार में कोई ना कोई हैंडसेट लॉन्च कर देती हैं। तेजी से बढ़ते बाजार का फायदा सिर्फ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ही नहीं टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी कड़ी में रिलायंस अपनी 4G सर्विस जियो को ऑपचारिक रूप से शुरू करने वाली है। रिलायंस ही नहीं बाकी कंनियां भी यूजर्स को अपनी ओर खींचने के लिए 4G स्कीम्स लॉन्क कर रही हैं। ऐसे में इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने पाठकों को 5,000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन 4G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रही है। इन सभी फोन में आपको रियर और फ्रंट कैमरा, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इस लिस्ट में Intex, Lava, Panasonic, XOLO और Swipe जैसी कंपनियां शामिल हैं।

फ्रीडम 251 के बाद लॉन्च हुआ 501 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन, 2 सितंबर को होगी पहली फ्लैश सेल

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

Intex Aqua Star 4G (8 GB)

कीमत- 4,555 रुपए

  • इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले टच स्क्रीन है।
  • इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इंटेक्स के इस फोन में 1GHz कॉर्टेक्स-A53 MT6735P क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • इस डुअल सिम फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2000mAh पावर की बैटरी है।

InFocus का Bingo 50+ स्मार्टफोन खरीदारी के लिए उपलब्ध, कीमत 7,999 रुपए

Lava A76 4G (8 GB)

कीमत-4,549 रुपए

  • लावा ए76 4जी स्मार्टफोन में 4.5इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • लावा के इस फोन में 1.5 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 5MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 1850mAh पावर की बैटरी है।

XOLO ERA 4G (8 GB)

कीमत- 4,444 रुपए

  • जोलो एरा 4जी स्मार्टफोन में 5इंच का आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इसमें 1.5 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है।
  • फोन में फोटो खींचने के लिए डुअल रियर कैमरा (5 MP + 2 MP) और फ्रंट फ्लैश सहित 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
  • जोलो एरा 4जी स्मार्टफोन में 2500mAh पावर की बैटरी है।

Panasonic T45 4G (8 GB)

कीमत- 4,999 रुपए

  • पैनासोनिक टी45 4जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है।
  • फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
  • पैनासोनिक के इस फोन में 1GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • इस डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में 5मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • इसमें 1500mAh पावर की बैटरी है।

Swipe ELITE 2 (8 GB)

कीमत- 4,666 रुपए

  • स्वाइप एलीट2 में 4.5 इंच का एचडी आईपीएस टचस्क्रीन है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर है और एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस फोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में फोटो खींच ने के लिए एलईडी फ्लैश व डिजिटल जूम के साथ 8MP का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement