Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. दमदार प्रोसेसर और ताकतवर रैम, ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन

दमदार प्रोसेसर और ताकतवर रैम, ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन

भारत में मोबाइल गेमर्स की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए स्‍मार्टफोन कंपनियां भी बजट Smartphones में तेजतर्रार प्रोसेसर और ताकतवर रैम दे रहे हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 28, 2016 9:17 IST
Star Performer: दमदार प्रोसेसर और ताकतवर रैम, ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन
Star Performer: दमदार प्रोसेसर और ताकतवर रैम, ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन के जमाने में हम मोबाइल फोन सिर्फ बात करने के लिए नहीं लेते। अब लोग फोन इंटरनेट ब्राउजिंग, सोशल नेटवर्किंग, फोटोग्राफी, सेल्‍फी के अलावा गेमिंग के लिए भी खरीदते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Smartphones में प्रोसेसर, रैम, इंटरनल मैमोरी जैसे स्‍पेसिफिकेशंस होने बहुत जरूरी हैं।

भारत में मोबाइल गेमर्स की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी बजट Smartphones में तेजतर्रार प्रोसेसर और ताकतवर रैम दे रहे हैं। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज ऐसे ही मोबाइल लेकर आई है, जो कीमत में कम लेकिन पर्फोर्मेंस में बेमिसाल है।

श्‍याओमी रेडमी नोट 3

  • श्‍याओमी के रेडमी नोट थ्री की सबसे बड़ी खासियत कम कीमत में शानदार स्‍पेसिफिकेशन है।
  • यही कारण है कि कंपनी ने मात्र 6 महीने में ही 23 लाख रेडमी नोट3 स्‍मार्टफोन बेच दिए हैं।
  • इस फोन में क्‍वालकॉम स्‍नेपड्रेगन 650 प्रोसेसर है। यह फोन दो वैरिएंट में आता है।
  • इसका एक वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 3 जीबी रैम के कॉम्‍बिनेशन का है।
  • वहीं दूसरा वेरिएंट 16 जीबी इंटरनल और 2 जीबी रैम वाला है।
  • फोन के 32जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपए और 16 जीबी वाले फोन की कीमत 9,999 है।
  • फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

लावा आइरिस एक्स8

  • कम कीमत में गेमिंग का मजा लेना चाहते हैं तो लावा आइरिस एक्स8 भी शानदार विकल्‍प है।
  • फोन को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया गया है और इसें 1.4गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। जो बिना अटके हैवी गेम्‍स प्‍ले कर सकता है।
  • फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 3-मेगापिक्सल का है।
  • 5-इंच की स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत रुपए 6,990 रुपए है।

लेईको 1एस

  • चाइनीज कंपनी लेईको द्वारा ल1एस को 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है।
  • भारत में फोन की कीमत 10,999 रुपए है। लेईको ले 1एस में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है।
  • इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन में 2.2गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • फोन में 3जीबी रैम है। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है।
  • फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
  • एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित ले 1एस में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

कूलपैड नोट 3

  • गेमिंग का शौक है तो आपके लिए कूलपैड का नोट 3 और नोट 3 मिनी Smartphones भी बेतहर ऑप्‍शन है।
  • यह 64-बिट 1.3GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस है।
  • इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। जिसे आप 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
  • ड्यूल-सिम को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफ़ोन कूल UI 6.0 जो कि एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है।
  • यह स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की स्‍क्रीन के साथ आता है। ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर यह फोन 8999 रुपए में उपलब्‍ध है।

इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम 2

  • पिछले साल लॉन्च किया गया यह फोन 1.4गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6592 प्रोसेसर पर कार्य ​करता है।
  • इंटेक्स एक्वा स्ट्रीम 2 में 5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है।
  • फोन 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसे 32जीबी तक एक्स्पेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
  • फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 6,800 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement