Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शानदार कैमरा और तेजतर्रार स्‍पीड, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 12000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

शानदार कैमरा और तेजतर्रार स्‍पीड, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 12000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Indian Smartphone market is growing very fast. Now you can buy best specification smartphone in Just 12000 Rupees. India tv bring best options for you.

Dharmender Chaudhary
Published on: May 20, 2016 7:55 IST
शानदार कैमरा और तेजतर्रार स्‍पीड, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 12000 रुपए से सस्‍ते Smartphone- India TV Paisa
शानदार कैमरा और तेजतर्रार स्‍पीड, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 12000 रुपए से सस्‍ते Smartphone

नई दिल्‍ली। आज से दो या तीन साल पहले जब हम ऑनलाइन मार्केट में अच्‍छी रैम, बेहतर कैमरा और बड़ी स्‍क्रीन साइज वाले Smartphone की सर्च करते थे तो हमारे सामने 20 से 25 हजार रुपए की रेंज वाले स्‍मार्टफोन के ऑप्‍शन मिलते थे। लेकिन टेक्‍नोलॉजी के विकास के साथ ही साथ मोबाइल फोन की स्‍पेसिफिकेशंस में जहां तेजी से सुधार हुआ है वहीं कीमतें लगभग आधी हो गई हैं। आज 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्‍सल कैमरा और 5.5 इंच स्‍क्रीन साइज जैसे धांसू स्‍पेसिफिकेशंस वाले Smartphone 12 हजार रुपए के प्राइस रेंज में उपलब्‍ध हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज भारतीय बाजार में हाल के दिनों में लॉन्‍च हुए ऐसे जबर्दस्‍त फोन लेकर आई है जिनकी कीमत 10 से 12 हजार रुपए के बीच है।

smartphones under 15k new

LeEco-Le-1s-13IndiaTV Paisa

obi-worldphone-sf1-sj1-5IndiaTV Paisa

lenovo-k4-noteIndiaTV Paisa

redmi-note-3-lead_647_03031IndiaTV Paisa

moto_g_turbo_edition_screenIndiaTV Paisa

LeEco1S

चाइनीज कंपनी LeEco ने इस साल जनवरी में अपना पहला Smartphone LeEco1S भारत में लॉन्‍च किया था। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन में कंपनी ने 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर दिया है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ग्‍लास टच वाला फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा LeEco1S स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। LeEco1S  में 3000 एमएएच की बैटरी है।

श्‍याओमि रेडमी नोट 3

श्‍याओमि ने अपने जबर्दस्‍त Smartphone रेडमी नोट 3 को भारत में अप्रैल के दौरान लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट बाजार में पेश किए हैं। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी की स्टोरेज के साथ। 2 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है और 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। रेडमी नोट 3 के रियर पैनल पर अल्ट्राफास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। कंपनी रेडमी नोट 3 के नए वेरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

तस्वीरों में देखिए श्याओमि रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

OBI वर्ल्डफोन एसएफ1

दुनिया की नंबर वन Smartphone कंपनी ऐपल के पूर्व सीईओ जॉन स्कले की कंपनी ओबी वर्ल्डफोन ने पिछले साल नवंबर में स्मार्टफोन एसएफ 1 भारत में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है। ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 स्मार्टफोन में 5 इंच का जेडीआई इन-सेल आईपीएस फुल एचडी फ्लोटिंग ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 में Sony Exmor IMX214 सेंसर, f/2.0 एपरचर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।

लेनोवो के4 नोट

12000 रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में लेनोवो का के4 नोट Smartphone काफी भरोसेमंद फोन है। ऑनलाइन मार्केट में यह फोन 11999 रुपए में उपलब्‍ध है। इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक)  की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

मोटो जी टर्बो

मोटोरोला ने इस Smartphone को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया था। यह फोन ऑनलाइन साइट्स पर 11499 रुपए में उपलब्‍ध है। इसमें स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर (दो क्वॉड-कोर) प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 2जीबी रैम लगाई गई है। मोटो जी टर्बो एडिशन एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम कार्ड) फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद है।

पैनासोनिक एलुगा आई3 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा

मोटोरोला पेश करेगा एंड्रॉयड N पर चलने वाला पहला फोन Moto X

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement