Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज अपने रीडर्स के लिए ऑनलाइन बाजार में मौजूद ऐसे ही पांच Laptop लेकर आई है जिनकी कीमत 20000 रुपए से कम है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : April 01, 2017 18:54 IST
For Nxt Gen: स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स
For Nxt Gen: स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

नई दिल्‍ली। देश में स्‍मार्टफोन के बढ़ते प्रचलन के चलते कंप्‍यूटर की बिक्री तेजी से सीमित होती जा रही है। लेकिन फिर भी अपनी विशेष खासियतों के कारण Laptop अभी भी अपनी जगह पर कायम है। एजुकेशन सीजन स्‍टार्ट होते ही भारतीय बाजार में लैपटॉप की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। यही ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां स्‍टूडेंट्स की जरूरत को देखत हुए कई बेहतर प्रोडक्‍ट लेकर आई हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज अपने रीडर्स के लिए बाजार में मौजूद ऐसे ही पांच Laptop लेकर आई है जिनकी कीमत 20000 रुपए से कम है।

यह भी पढ़ें- Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स

ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

Acer Aspire ES1-533-C9H6

कम बजट में एक बेहतरीन लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए Acer  का Aspire ES1-533-C9H6 लैपटॉप काफी अच्‍छा विकल्‍प है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 19,012 रखी गई है। इसमें स्‍टैंडर्ड 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह लैपटॉल इंटेल सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2 जीबी की डीडीआर3 रैम मिलेगा। इसके साथ 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें अलावा और भी कई फीचर्स इसे दूसरे बजट लैपटॉप से बेहतर बनाते हैं।

Lenovo Ideapad 110 80T700EMIH

दुनिया की सबसे बड़ी लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों में से एक चाइनीज कंपनी लेनोवो का Ideapad 110 80T700EMIH एक बेहतरीन लैपटॉप है। ऑनलाइन मार्केट में यह लैपटॉप भी 19990 रुपए में उपलब्‍ध है। फीचर्स की बात करें तो 15.6 इंच स्‍क्रीन वाले इस लैपटॉप में इंटेल पैंटियम N3710 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 4 जीबी की डीडीआर3 रैम और 500 जीबी मैमोरी का कॉम्बिनेशन दिया गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए

HP APU Quad Core E2 6th Gen

जापान की कंपनी एचपी का HP APU Quad Core E2 6th Gen अपने सेगमेंट के बेहतरीन विकल्‍पों में से एक Laptop है। ऑनलाइन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 19990 रुपए है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप भी 4 जीबी रैम और 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है।

ASUS X540SA-XX004D

Laptop और कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी आसुस खासतौर पर स्‍टूडेंट्स के लिए Laptop लेकर आई है। ASUS X540SA-XX004D ऑनलाइन मार्केट में 19,480 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 15.6 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। इसके अलावा दूसरे लैपटॉप की इसमें 4 जीबी रैम और 500 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Dell Vostro 15 3558 Notebook

कंप्‍यूटर Laptop की दुनिया में सबसे विश्‍वसनीय नाम में से एक डेल का Dell Vostro 15 3558 Notebook एक दमदार प्रोडक्‍ट है। इस लैपटॉप में 4 जीबी की रैम और 500 जीबी की मैमोरी का विकल्‍प आता है। इसकी ऑनलाइन साइट स्‍नैपडील पर इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसका स्‍क्रीन साइन 15.6 इंच है। यह लैपटॉप लिनक्‍स के ओबन्‍तु ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। इस लैपटॉप का इंटेल का सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर फर्राटेदार स्‍पीड देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement