Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इन 5 सुपरहिट स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बंपर कटौती, 13 हजार रुपए तक हुए सस्ते

इन 5 सुपरहिट स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बंपर कटौती, 13 हजार रुपए तक हुए सस्ते

नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रही है तो आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि सैमसंग, ओपो, ऑनर, LG और HTC के स्मार्टफोन्स 13 हजार रुपए तक सस्ते हो गए है।

Ankit Tyagi
Published : June 25, 2017 12:57 IST
इन 5 सुपरहिट स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बंपर कटौती, 13 हजार रुपए तक हुए सस्ते
इन 5 सुपरहिट स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बंपर कटौती, 13 हजार रुपए तक हुए सस्ते

नई दिल्ली। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रही है तो आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बंपर कटौती है। सैमसंग, ओपो, ऑनर, LG और HTC के हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स 13 हजार रुपए तक सस्ते हो गए है। आइए जानते है..किस स्मार्टफोन पर हुई कितनी कटौती….  यह भी पढ़े: Snapdeal पर शुरू हुई दो दिन की महा सेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक समेत कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट

LG का ये फोन हुआ 13 हजार रुपए सस्ता

LG ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 को भारत में 51,900 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। अब इसकी कीमत में 13,000 रुपए की कटौती कर दी गई है जिसके बाद यह 38,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। मेटल बॉडी वाला LG G6 ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है जिसके उपर UX 6.0 स्किन डाली गई है।

LG LG

इसमें यूनीक 5.7 इंच का फुल विजन डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 1440×2880 पिक्सल्स है। गूगल असिस्टेंट से लैस LG G6 में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम लगी है। इंटरनल स्टोरेज 64जीबी और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। LG G6 में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे लगे हैं। यह भी पढ़े: भारत में लॉन्‍च हुआ जियोनी A1 का विराट कोहली सिग्‍नेचर एडिशन, यहां शुरू है प्री-बुकिंग

HTC ने इस स्मार्टफोन के दाम  10 हजार रुपए तक घटाए
HTC U Play को भारत में 39,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसकी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती कर दी गई जिसके बाद यह 29,990 रुपए में उपलब्ध है।

HTC-U-Play HTC-U-Play

ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट- 3GB/32GB स्टोरेज और 4GB/64GB स्टोरेज में पेश किया गया था। फोन में बैक और फ्रंट कैमरा दोनों ही 16 मेगापिक्सल का है। यह ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। यह भी पढ़े: Huawei अगस्‍त में लॉन्‍च करेगी 6 GB रैम के साथ Honor 9 स्‍मार्टफोन, ये हैं दमदार फीचर्स

सैमसंग ने 6GB रैम वाले नए स्मार्टफोन की कीमतें 5 हजार रुपए कम की
साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में 6GB रैम वाला अपना पहला स्मार्टफोन गैलक्सी सी9 प्रो लॉन्च किया था। 36,900 रुपए में पेश किए गए इस फोन की कीमत में अब 5,000 रुपए की कटौती कर दी गई है। यानी अब आप इस स्मार्टफोन को 31,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

samsung galaxy c9 samsung galaxy c9

गैलक्सी C9 प्रो में 6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×1920 पिक्सल है। यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 6GB रैम लगी है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर लगा हुआ है। ड्यूल-सिम C9 प्रो ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। 189 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल-टोन LED फ्लैश भी है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
ओपो ने 3 हजार रुपए कम किए इस स्मार्टफोन के दाम
ओपो ने इस साल मार्च में अपना ड्यूल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo F3 Plus भारत में लॉन्च किया था। खास बात यह है कि इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में अब कटौती कर दी गई है। 30,990 रुपए में पेश किए गए इस फोन की कीमत 2,910 रुपए घटा दी गई है। यानी अब आप 27,990 रुपए में Oppo F3 Plus खरीद सकते हैं।यह भी पढ़े: Intex ने भारतीय बाजार में उतारा एलीट E7 स्‍मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए

Oppo-F3-Plus Oppo-F3-Plus

Oppo F3 Plus ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के ColorOS 3.0 पर रन करता है। इसमें 6 इंच का फुल HD JDI In-Cell 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले लगा है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दी है। स्मार्टफोन का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है।
ऑनर ने हाल में लॉन्च 3GB रैम वाले स्मार्टफोन के दाम 1 हजार रुपए कम किए
ऑनर 6X के 3GB RAM/32GB स्टोरेज ( 12,999 रुपए ) वाले वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये और 4GB RAM/64GB स्टोरेज (15,999 रुपए ) वाले वेरियंट में 2000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है। यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित EMUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Honor-6X Honor-6X

इसमें Kirin 655 ऑक्टा-कोर (4 कोर 2.1GHz + 4 कोर 1.7GHz) प्रोसेसर लगा है। इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप लगा है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो PDAF सपॉप्ट करता है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल है, जो डेप्थ-ऑफ-फील्ड और Bokeh इफेक्ट पैदा करता है। बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश भी लगी है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement