नई दिल्ली। मोबाइल इंडस्ट्री में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है। आपने इससे पहले कभी ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज (Turing Robotic Industries) के बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन यह एक ऐसी कंपनी है जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं के लिए एक भविष्य का फोन बनाना है।
फिनलैंड की इस मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी ने मौजूदा सभी स्मार्टफोन के बाप यानी सबसे तगड़े फोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें दो CPU, तीन बैटरी, 12 जीबी रैम और 60 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
- इसमें 16 क्रायो कोर वाले दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर होंगे।
- इस फोन में 12 (6X2) जीबी की भारी भरकम रैम लगी होगी।
- इसकी इंटर्नल स्टोरेज 512 (256X2) जीबी का है, जिसे 256 जीबी के दो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये और 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- 5.8 इंच के क्यूएचडी (1440X2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी ग्रैफीन ऑक्साइड की होगी, जिसमें लिक्विड मेटल फ्रेम लगा होगा।
- फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें आईमैक्स 6के ट्रिपलेट लेंस वाला क्वॉड रीयर प्राइमरी कैमरा लगा है।
- इसमें 20 मेगापिक्सल का ड्युअल फ्रंट कैमरा लगा है।
- यानी 4K से ज्यादा शानदार 6K की तस्वीरें आसानी से खींची जा सकेंगी।
- ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से इसमें सेलफिस आधारित स्वॉर्डफिश दिया गया है, जो डीप लर्निंग आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है।
- इस फोन में वाई-फाई को वाई-जाइग कहा गया है यानी यह 60 गीगाहर्ट्ज पर 1 जीबीपीएस की डाटा स्पीड दे सकता है।
- एक साथ चार नैनो सिम चलने की सुविधा देने वाले इस फोन की एक प्रमुख खूबी एडवांस्ड आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस आधारित वॉयस ऑन और ऑफ सुविधा होगी, यानी यह यूजर की आवाज से चालू और बंद हो सकता है।
- इस फोन में पॉवर के तीन सोर्स दिए गए हैं।
- पहला तो इसमें 2,400 एमएएच की ग्रैफीन सुपरकैपिसिटर बैटरी दी गई है, दूसरा इसमें 1,600 एमएएच की लीथियम-ऑयन बैटरी दी गई है और तीसरे बैकअप के रूप में इसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगाए गए हैं।
- बेहतर साउंड के लिए मार्शल इक्वेलाइजर