Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. टेलीनॉर ने लॉन्च किया FRC 103 प्लान, 2 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा

टेलीनॉर ने लॉन्च किया FRC 103 प्लान, 2 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा

Telenor ने FRC 103 प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 103 रुपए में 90 दिनों तक वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा।

Dharmender Chaudhary
Updated on: April 12, 2017 16:30 IST
Jio Effect: Telenor ने लॉन्च किया FRC 103 प्लान, 2 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा- India TV Paisa
Jio Effect: Telenor ने लॉन्च किया FRC 103 प्लान, 2 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड 4G डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद टेलीनॉर (Telenor) ने FRC 103 प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 103 रुपए में 90 दिनों तक वॉयस कॉलिंग और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा। जियो को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक ऑफर लॉन्च कर रही है।  

रोजाना मिलेगा 2GB हाई स्पीड डाटा

टेलीनॉर के नए ऑफर के तहत 103 रुपए के रिचार्ज पर आपको 60 दिनों कर रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यानी सिर्फ 103 रुपए में कंपनी आपको 120GB डाटा दे रही है। इतना ही नहीं डाटा के साथ यूजर्स को 25 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 25 रुपए पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। हालांकि, यह ऑफर कंपनी के कुछ ही सर्कल्स में लॉन्च किया है।

कुछ खास यूजर्स के लिए है यह ऑफर  

इस ऑफर फायदा उन्ही यूजर्स को मिलेगा जिनके पास कंपनी का SMS आया हो। टेलीनॉर के पास 11 रुपए का भी प्लान है। इसमें 1 दिन की वैधता के साथ 1GB 4G डाटा मिलेगा, वहीं Rs. 147 वाले प्लान में 2GB 4G डाटा मिल रहा है। मंगलवार को जियो ने 303 रुपए वाला धन धना धन ऑफर पेश किया जिसके तहत 3 महीने तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement