कभी लैंडलाइन फोन काफी लोकप्रिय थे, लेकिन आज इनकी मांग में लगातार गिरावट आ रही है। सस्ते हैंडसेटों के साथ सस्ती मोबाइल दरों और कई तरह की मुफ्त सुविधाओं की वजह से मोबाइल फोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ माह के दौरान नई कंपनी रिलायंस जियो के साथ भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां ग्राहकों के लिए आकर्षक पेशकशें कर रही हैं, जिससे मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है।
भारतीय दूरसंचार बाजार चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। फरवरी में कुल मिलाकर मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.37 करोड़ का इजाफा हुआ। इससे मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.16 अरब हो गई। वहीं लैंडलाइन फोन कनेक्शनों की संख्या 2.43 करोड़ पर स्थिर रही।