भारतीय बाजार में तेजी से अपनी जगह बना रही कंपनी Tecno ने अपने लोकप्रिय फोन Spark Go का 2021 एडिशन बाजार में पेश कर दिया है। यह फोन कम कीमतें कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में खाासतौर पर सस्ते फोन के लिए गूगल द्वारा डिजाइन किए गए एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) दिया गया है। इसके किनारे काफी पतले हैं। कंपनी Spark Go फोन को 2019 और 2020 में भी लॉन्च कर चुकी है।
जैसे कि हमने बताया कि यह एक एंट्री लेवल फोन है। ऐसे में इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। भारत में टेक्नो स्पार्क गो की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने अमेजन के साथ करार किया है। अमेजन पर टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन की पहली सेल 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। टेक्नो फोन पर आरंभिक ऑफर के तहत ग्राहकों को 6,699 रुपये का खरीद मूल्य दिया जा रहा है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डुअल-सिम वाला टेक्नो स्पार्क गो 2021 6.52 इंच के एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर इसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से एक्पेंड कर सकते हैं।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क गो 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में आपको किनारे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।