देश में किफायती स्मार्टफोन के बाजार में लोकप्रिय ब्रांड टेक्नो 1 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। कंपनी 1 जुलाई को अपनी स्पार्क सीरीज का नया फोन लॉन्च करेगी। इस फोन को Spark Go 2021 नाम से लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो ने लॉन्च से पहले फोन का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि यह फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि टेक्नो ने पिछले साल सितंबर में टेक्नो स्पार्क गो 2020 को लॉन्च किया था। यह फोन इसी का अपडेट माना जा हा है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन में डॉट नॉच डिस्प्ले एचडी+ स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन वाली 6.52 इंच की स्क्रीन होगी। कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि इस फोन को 1 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
कंपनी ने फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि फोन के बाहरी स्वरूप में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। यह फोन भी अपने पिछले वर्जन की तरह डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ एचडी + स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन वाली 6.52 इंच की स्क्रीन से लैस होगी। माना जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 गो पर बेस्ड होगा। जिस पर HiOS 7.6 स्किन दी जा सकती है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
यह फोन दो मैमोरी कन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है। फोन में 2 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज तथा 3जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड इमेज प्रोसेसिंग के लिए एक अन्य सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। फोन में 8-मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन में 5000 एमएएच की जबर्दस्त बैटरी मिल सकती है।