Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 64MP कैमरा, 4+64GB, 5000mAh बैटरी वाले TECNO CAMON 16 फोन की शुरू हुई बिक्री, 10,999 रुपए में खरीदने का मौका

64MP कैमरा, 4+64GB, 5000mAh बैटरी वाले TECNO CAMON 16 फोन की शुरू हुई बिक्री, 10,999 रुपए में खरीदने का मौका

टेक्नो कैमन 16 में बड़ी 5000 एमएएच बैटरी है, जो 29 दिन का स्टैंडबाई टाइम, 34 घंटे का कॉलिंग टाइम, 16 घंटे का वेब व्राउजिंग, 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे का गेम प्ले और 180 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 16, 2020 10:30 IST
TECNO CAMON 16 sale start today on flipkart big billion days sale- India TV Paisa
Photo:TECNO MOBILE

TECNO CAMON 16 sale start today on flipkart big billion days sale

नई दिल्‍ली।  फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही आज से शुरू हुई फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में टेक्‍नो का कैमन 16 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। टेक्नो ने कहा कि 64एमपी क्वाड कैमरा सेट-अप और आई ऑटोफोकस फीचर वाला यह फोन 10,999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि सेल की अवधि के दौरान उपभोक्ता टेक्नो के आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स पर भी पा सकेंगे। इसके अलावा इस फेस्टिव सीजन में टेक्नो अपने प्रीमियम कैमन 15 स्मार्टफोन को भी 10,499 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

TECNO  CAMON 16 में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64एमपी प्राइमरी लेंस, 2एमपी ब्‍लर्ड डेप्‍थ लेंस, 2 एमपी मैक्रो लेंस और पेंटा फ्लैश के साथ एआई लेंस शामिल है। इस डिवाइस में 16 एमपी डॉट-इन-सेल्‍फी कैमरा है। इसमें 6.8 इंच एचडी प्‍लस डॉट-इन-डिसप्‍ले है। इसका स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 89.1 प्रतिशत है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर से संचालित है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है।

टेक्‍नो कैमन 16 में बड़ी 5000 एमएएच बैटरी है, जो 29 दिन का स्‍टैंडबाई टाइम, 34 घंटे का कॉलिंग टाइम, 16 घंटे का वेब व्राउजिंग, 22 घंटे का वीडियो प्‍लेबैक, 15 घंटे का गेम प्‍ले और 180 घंटे का म्‍यूजिक प्‍लेबैक प्रदान करती है। यह डिवाइस 18वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो फोन को लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।  

ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा कि हम अपने उत्पादों की एक बड़ी सीरीज उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसमें 7,000 रुपए के बजट स्मार्टफोन से लेकर 10, 000 रुपए में सबसे अच्छी बैटरी वाला स्मार्टफोन और क्वाड कैमरा वाला बेस्ट फोन 11,000 रुपए में उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि हम सभी सेगमेंट के उपभोक्ताओं की उम्मीद को पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सोच हमेशा हमारे ग्राहकों के लिए नई संभावनाएं बनाने की रही है और इन विशेष स्मार्टफोन को सबसे सही कीमत पर उपलब्ध कराकर हम अपने उपभोक्ताओं और उनके प्रियजनों के लिए इन उत्सवों को यादगार बनाना चाहते हैं।

टेक्नो ने कहा है कि उपभोक्ता फ्लिपकार्ट की बीबीडी सेल के दौरान टेक्नो के लोकप्रिय स्मार्टफोन मॉडल पर विशेष ऑफर का लाभ ले सकेंगे। इन ऑफर्स में एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट के साथ स्पार्क गो 2020 केवल 6,499 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं प्रीपेड क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट के साथ स्पार्क पॉवर 2 एयर 8,499 रुपए में मिलेगा। साथ ही एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट के साथ स्पार्क पावर 2 केवल 9,999 रुपए में मिलेगा।

प्रीपेड क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट के साथ कैमन 15 केवल 10,499 रुपए में मिलेगा। साथ ही एसबीआई कार्ड पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ लेते हुए उपभोक्ता केमन 16 केवल 10,999 में पा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इन ऑफरों के अलावा पुराने फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement