Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 15 हजार से कम की रेंज में ये शानदार पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च

48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे के साथ ये 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 15 हजार से कम की रेंज में लें पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन

ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने गुरुवार को देश में अपने बेहतरीन कैमरा वाले दो स्मार्टफोन कैमन-15 और कैमन-15 प्रो को क्रमश: 9,999 रुपये और 14,999 रुपये में एक नए अवतार में लॉन्च किया है।

Written by: India TV Tech Desk
Published on: February 21, 2020 11:15 IST
Tecno camon 15 pro, camon 15 - India TV Paisa

Tecno camon 15 pro camon 15 launched in india check price, Features and full Specifications

नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने गुरुवार को देश में अपने बेहतरीन कैमरा वाले दो स्मार्टफोन कैमन-15 और कैमन-15 प्रो को क्रमश: 9,999 रुपये और 14,999 रुपये में एक नए अवतार में लॉन्च किया है। मोबाइल निर्माता के अनुसार, टेक्नो कैमन स्मार्टफोन उच्च कैमरा पिक्सेल, अल्ट्रा नाइट लेंस के साथ प्रीमियम एआई (डीएसपी तकनीक द्वारा संचालित) और पॉप-अप सेल्फी कैमरा का युग लाएगा। हैंडसेट निर्माता के अनुसार, नए स्मार्टफोन 25 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे और 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगे।

ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने एक बयान में कहा, "कैमन सीरीज पोर्टफोलियो के तहत नए उत्पाद की पेशकश के साथ इस श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा जिस तरह से फोटोग्राफी का अनुभव किया जा रहा है, हम अब उसे बदलने जा रहे हैं। कैमन-15 और कैमन-15 प्रो के लॉन्च के साथ ग्राहक अलग-अलग मूल्यों की श्रेणी में बेहतर फोटोग्राफी और शैली का आनंद ले सकते हैं।"

शुरुआती चरण की स्मार्टफोन श्रेणी (एंट्री-लेवल सेगमेंट) में शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांडों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के बाद हैंडसेट निर्माता को भारत में एक प्रमुख कैमरा केंद्रित कंपनी के रूप में मध्यम रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है। तलपत्रा ने कहा, "स्पार्क, कैमन और फैंटम सीरीज में 2020 में हमारे लगभग 10-12 मॉडल होंगे। पहले दो में हमारे लगभग 90 फीसदी वॉल्यूम शामिल होंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उत्पाद प्रस्ताव के मामले में आक्रामक हों।" 

Tecno Camon 15 Pro, Tecno Camon 15 Pro price

Tecno Camon 15 Pro

टेक्नो कैमन-15 प्रो और कैमन-15 के फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में बेहतरीन उत्पाद हैं। टेक्नो कैमन-15 प्रो अपने 15,000 रुपए के सेगमेंट में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 48 मेगापिक्सल क्वाड-कैम, 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी और छह जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज पेश करता है। Tecno Camon 15 Pro में 2340 x 1080 रिजोल्यूशन के साथ FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.35Ghz ऑक्टा-कोर P35 प्रोसेसर के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। Tecno Camon 15 Pro में फिंगरप्रिंट स्नैकर और फेस अनलॉकिंग सिस्टम मौजूद है।

वहीं 10,000 रुपए से कम की श्रेणी में कैमन-15 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा, वहीं फ्रंट में यहां पंच होल कट आउट के अंदर 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 6.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। टेक्नो कैमन-15 में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए QVGA डेप्थ सेंसिंग लेंस भी मौजूद है। साथ ही यहां सुपर नाइट शॉट लेंस भी दिया गया है। 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement