Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. TCL ने भारत में लॉन्च TCL 560, कंपनी दे रही है 3GB फ्री डेटा के साथ 100फीसदी कैशबैक

TCL ने भारत में लॉन्च TCL 560, कंपनी दे रही है 3GB फ्री डेटा के साथ 100फीसदी कैशबैक

Chinese company TCL launches TCL 560 smartphone in India.

Surbhi Jain
Updated on: July 05, 2016 11:47 IST
आज से भारत में शुरू हुई TCL 560 स्‍मार्टफोन की बिक्री, मिलेगा 3GB फ्री डेटा के साथ 100 फीसदी कैशबैक- India TV Paisa
आज से भारत में शुरू हुई TCL 560 स्‍मार्टफोन की बिक्री, मिलेगा 3GB फ्री डेटा के साथ 100 फीसदी कैशबैक

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी TCL कॉरपोरेशन ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन TCL 560 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। इस फोन को खरीदने पर कंपनी आईडिया का 3जीबी तक फ्री मोहाइल डेटा दे रही है। साथ ही सात लकी कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आई-बायोमेट्रिक तकनीक पर चलेगा। इसकी मदद से सिर्फ आप पलक झपक कर अपने फोन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। TCL चीन की सबसे बड़ी टेक्नोालॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के मुता‍बिक इस फोन में रेटिना बेस्ड आई बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चीन में इस फोन को पहले ही कंपनी ने लॉन्च  कर दिया है। फिलहाल भारत सहित दुनिया के 170 देशों में एल्काटेल के साथ साझेदारी में स्मार्टफोन बेच रही है।

TCL 560 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • TCL 560 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में 1.1 GHz का क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है।
  • इसकी इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • TCL 560 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस डुअल सिम 4जी फोन में वॉयस ओवर एलटीई फीचर भी है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- Lenovo वाइब के5 स्‍मार्टफोन के लिए रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत खत्‍म, शुरू हुई ओपन सेल

यह भी पढ़ें- Coming Soon: Samsung से लेकर Lenovo तक, जुलाई में लॉन्‍च होंगे इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement