Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. TCL ने भारत में लॉन्च की मैजिक कैमरा वाली मिनी LED टीवी रेंज, जानिए कीमत और खूबियां

TCL ने भारत में लॉन्च की मैजिक कैमरा वाली मिनी LED टीवी रेंज, जानिए कीमत और खूबियां

चीन की दिग्गज कंपनी टीसीएल ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी नई 2021 सीरीज टीवी लाइनअप को लॉन्च किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 01, 2021 13:16 IST
TCL ने भारत में लॉन्च की...- India TV Paisa
Photo:TCL

TCL ने भारत में लॉन्च की मैजिक कैमरा वाली मिनी LED टीवी रेंज, जानिए कीमत और खूबियां 

नई दिल्ली। देश में स्मार्टटीवी का बाजार तेजी से पैर पसार रहा है। दुनिया भर की कंपनियां एक से एक आधुनिक तकनीकों के साथ LED टीवी भारतीय बाजार में उतार रही हैं। इस बीच चीन की दिग्गज कंपनी TCL ने बुधवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी नई 2021 सीरीज टीवी लाइनअप को लॉन्च किया है। इस मिनी एलईडी टीवी की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये है। 

नवीनतम टीवी में मैजिक कैमरा के साथ मिनी एलईडी क्यूएलईडी4के सी825, गेम मास्टर के साथ क्यूएलईडी 4के सी728 और बेहतर घरेलू मनोरंजन अनुभव के लिए वीडियो कॉल कैमरा के साथ क्यूएलईडी 4के सी725 शामिल हैं। टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने एक बयान में कहा, नवीनतम लॉन्च निरंतर इनोवेशन के लिए टीसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और नए युग के यूजर्स को अत्याधुनिक तकनीकों के मामले में उत्कृष्टता प्रदान करता है।

क्या हैं खूबियां और कीमत 

नई सी825 मिनी एलईडी टीवी 55 और 65 इंच में क्रमश: 114,990 रुपये और 149,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें गेम मास्टर, एक गेमिंग फीचर है, जिसमें सुचारू प्रसंस्करण और शक्तिशाली अनुकूलन के लिए एचडीएमआई 2.1 की सुविधा भी है। यह एक एक1080पी मैग्नेटिक कैमरा को भी सपोर्ट करता है, जो ऑनलाइन इंटरैक्शन को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ड्यूओ और जूम मीट के साथ काम करता है।

वीडियो कॉल कैमरा के साथ, यूजर्स क्यूएलईडी डिस्पले पर गूगल ड्यूओ के माध्यम से वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। तस्वीर के लिए, यह डॉल्बी विजन, एचडीआर 10प्लस तकनीक, 4के रिजॉल्यूशन, एआईपीक्यू इंजन के साथ आता है और एमईएमसी और एचडीएमआई 2.1 दोनों को सपोर्ट करता है। यह 50, 55 और 65 इंच में क्रमश: 64,990 रुपये, 72,990 रुपये और 99,999 रुपये में उपलब्ध है।

सी728 120 हट्र्ज एमईएमसी और हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल प्रदान करता है और इसमें एचडीएमआई 2.1 और प्रीमियम टेक-संचालित तत्वों द्वारा समर्थित गेम मास्टर की सुविधा है। यह 55, 65 और 75 इंच में क्रमश: 79,990 रुपये, 102,990 रुपये और 159,990 रुपये में उपलब्ध है। नई सी सीरीज रेंज को 2021 की तीसरी तिमाही से गूगल टीवी में अपग्रेड किया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement