Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 4G VoLTE से लैस Swipe Elite Star का 16GB वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए

4G VoLTE से लैस Swipe Elite Star का 16GB वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए

Swipe Elite Star स्‍मार्टफोन की स्‍टोरेज बढ़ाकर 16GB कर दी गई है और कंपनी इसे 3,999 रुपए में फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है।

Manish Mishra
Updated : April 20, 2017 10:47 IST
4G VoLTE से लैस Swipe Elite Star का 16GB वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए
4G VoLTE से लैस Swipe Elite Star का 16GB वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए

नई दिल्‍ली। पिछले साल दिसंबर में स्‍वाइप टेक्‍नोलॉजीज ने 4G VoLTE से लैस अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Swipe Elite Star 8GB स्‍टोरेज के साथ लॉन्‍च किया था। अब इस फोन की स्‍टोरेज 16GB कर दी गई है और कंपनी इसे 3,999 रुपए में फ्लिपकार्ट के जरिए बेच रही है। यह स्‍मार्टफोन ब्‍लैक और व्‍हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्‍ध है। Swipe Elite Star एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस पर चलता है। स्वाइप इसमें इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसेजिंग और एक हाइब्रिड कीबोर्ड है। यह भी पढ़ें : स्‍वाइप ने लॉन्‍च किया कनेक्‍ट Neo 4G, मात्र 2849 रुपए में मिलेगा Volte फीचर वाला ये स्‍मार्टफोन

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Swipe Elite Star एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 4 इंच WVGA (480×800 पिक्सेल) डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर 1.5GHz क्वाड-कोर है और रैम 1 GB है। Swipe Elite Star में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Swipe ने 5,499 रुपए में लॉन्‍च किया 4G VoLTE स्मार्टफोन, 2GB रैम और 8MP कैमरे से है लैस

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

कैमरा और कनेक्टिविटी

Swipe Elite Star में एक 5MP का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 1.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2000 mAh की बैटरी है जो रैपिड-चार्ज फीचर के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, Swipe Elite Star  में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 125.5×64.6×10.6 मिलीमीटर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement