Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Swipe ने भारतीय बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन Elite 2 Plus, VoLte तकनीक से है लैस

Swipe ने भारतीय बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन Elite 2 Plus, VoLte तकनीक से है लैस

स्‍मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा कायम करने के लिए Swipe टेक्‍नोलॉजी ने अपनी एलीट सीरीज का नया फोन पेश किया है। इसका नाम स्‍वाइप एलीट 2 प्‍लस रखा गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : October 24, 2016 12:53 IST
Swipe ने भारतीय बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन Elite 2 Plus, VoLte तकनीक से है लैस
Swipe ने भारतीय बाजार में उतारा एक और सस्‍ता फोन Elite 2 Plus, VoLte तकनीक से है लैस

नई दिल्‍ली। बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा कायम करने के लिए Swipe टेक्‍नोलॉजी ने अपनी एलीट सीरीज का नया फोन बाजार में पेश किया है। इसका नाम स्‍वाइप एलीट 2 प्‍लस रखा गया है।

4जी वॉइस ऑवर एलटीई (वीओएलटीई) तकनीक पर काम करने वाले इस फोन की कीमत 4,444 रुपए रखी गई है। आप इस फोन पर रिलायंस जियो की फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  25-28 अक्टूबर तक Flipkart पर चलेगी एक बार फिर चलेगी Big Diwali Sale, कई नए प्रोडक्‍ट सस्‍ते में होंगे उपलब्‍ध

फोन की बिक्री के लिए Swipe ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से करार किया है। केवल इसी साइट पर यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्‍ध होगा। फोन को Swipe की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

  • Swipe एलीट 2 प्लस में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।
  • इस फोन में 480 x 854 पिक्सल का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन दिया गया है।
  • 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9830 64-बिट प्रोसेसर है।
  • (फोन में 1 जीबी डीडीआर3 कैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।

यह भी पढ़ें : बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों

  • मैमोरी को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 एमपी का सेल्‍फी कैमरा है।
  • Swipe फोन को पावर देने का काम करेगी 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement