नई दिल्ली। iPhone बनाने वाली कंपनी Apple आज रात अपने नए फोन iPhone 8 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले दुनियाभर में इसकी कीमत को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ अनुमान तो यहां तक है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपए तक होगी, हालांकि कई वेबसाइट्स बता रही हैं कि कीमत 60,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए के बीच हो सकती है। हालांकि iPhone 8 की असली कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही मिलेगी।
न्यूज वेबसाइट टेलिग्राफ डॉट को डॉट यूके के मुताबिक Apple नए iPhone 8 को 1,000 पाउंड की कीमत के साथ उतारेगा, इस कीमत को अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए तो नए iPhone की कीमत करीब 85,000 रुपए बैठती है। एक अन्य न्यूज पोर्टल गिजबोट डॉट काम के मुताबिक iPhone 8 की कीमत 76,882 रुपए हो सकती है। एक अन्य पोर्टल द इंक्यवायर डॉट नेट के मुताबिक एंट्री लेवल के iPhone 8 की कीमत 999 डॉलर यानि 63,940 रुपए के करीब, 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,099 डॉलर यानि 70,339 रुपए और 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,199 डॉलर यानि 76,740 रुपए हो सकती है। कुल मिलाकर अधिकतर अनुमान से यही अंदाजा निकल रहा है कि नए iPhone 8 की कीमत 65,000 रुपए से लेकर 85,000 रुपए के बीच हो सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus को तो लॉन्च करेगी ही साथ में नई सीरीज iPhone X को भी लॉन्च किया जाएगा। नई सीरीज के फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। भारतीय समय के मुताबिक रात को साढ़े 10 बजे फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी।