नई दिल्ली। जापान की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी सोनी (Sony) ने आज भारत में अपना एक्सपीरिया एक्सए डुअल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपए रखी है। इस ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसे सोनी के आधिकारिक रिटेल स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आप को बता दें कि सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल के लॉन्च के वक्त कंपनी ने एक ऑफर के बारे में भी जानकारी दी थी। साथ ही सोनी लिव का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा जिसमें 2,700 रुपये का कंटेंट मुफ्त दिया जाएगा। हंगामा प्ले का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन और 1,000 रुपये के किंडल ईबुक्स मिलेंगे।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल के फीचर्स
- सोनी एक्सपीरिया XA डुअल में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- फोन में 64 बिट मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है।
- इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में 2300एमएएच पावर की बैटरी है।
- इसके डायमेंशन 143.6×66.8×7.9 मिलीमीटर और वज़न 138 ग्राम है।
यह भी पढ़ें- Sony Xperia X और Xperia XA की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरु, मिलेगा लॉन्च ऑफर्स का फयदा
यह भी पढ़ें- सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA Ultra, सेल्फी क्लिक करने के लिए है 16MP का कैमरा