Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Sony ने लॉन्‍च किया 3D स्‍कैनिंग फीचर से लैस Xperia XZ1 स्‍मार्टफोन, कीमत है 44,999 रुपए

Sony ने लॉन्‍च किया 3D स्‍कैनिंग फीचर से लैस Xperia XZ1 स्‍मार्टफोन, कीमत है 44,999 रुपए

Sony ने अपना नवीनतम स्‍मार्टफोन Sony Xperia XZ1 लॉन्‍च किया है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन ओरियो (8.0) से लैस है।

Manish Mishra
Published : September 25, 2017 13:34 IST
Sony ने लॉन्‍च किया 3D स्‍कैनिंग फीचर से लैस Xperia XZ1 स्‍मार्टफोन, कीमत है 44,999 रुपए
Sony ने लॉन्‍च किया 3D स्‍कैनिंग फीचर से लैस Xperia XZ1 स्‍मार्टफोन, कीमत है 44,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत के प्रीमीयम स्‍मार्टफोन बाजार में कंपनियां नए-नए फोन लॉन्‍च कर रही हैं। इसी क्रम में Sony ने अपना नवीनतम स्‍मार्टफोन Sony Xperia XZ1 लॉन्‍च किया है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन ओरियो (8.0) से लैस है। Xperia XZ1 की सबसे बड़ी खासियत इसका 3D स्‍कैनिंग कैमरा है। आपको बता दें कि Sony Xperia XZ1 की भारत में कीमत 44,999 रुपए है। इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो जाएगी।

Sony Xperia XZ1 के कैमरे की खासियत

Sony Xperia XZ1 में 19MP का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। रियर सेंसर में Sony के अल्फा और साइबर शॉट कैमरे जैसी क्षमता है। रियर कैमरा 5 एक्सिस स्टेबलाइजेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता से लैस है। यह फीचर Sony Xperia XZ Premium का भी हिस्सा था। इस कैमरे की ममद से आप आसानी से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। Xperia XZ1 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा है। इसमें सोनी के एक्समॉर आरएस मोबाइल इमेज सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

Sony Xperia XZ1 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Sony Xperia XZ1 में मेटल यूनीबॉडी के साथ फ्लैगशिप लूप सर्फेस है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ आता है। यह शुरुआती गैर-पिक्सल स्मार्टफोन है जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। Sony Xperia XZ1 में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया। ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) HDR डिसप्‍ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Paytm Mall की Mera Cashback Sale आज से शुरू, 20,000 में पड़ेगा iPhone, फ्रिट-टीवी पर 20,000 तक कैशबैक

Sony Xperia XZ1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जरूरत पड़ने पर 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर इंटरनल मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस शामिल हैं।

Sony Xperia XZ1 में पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस फीचर की उपलब्धता मार्केट पर निर्भर करेगी। इसकी बैटरी 2700 mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement