Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

जापान की कंपनी Sony ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। Sony Xperia XA1 Plus की कीमत 24,990 रुपए है।

Manish Mishra
Published : September 21, 2017 17:33 IST
भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस
भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। जापान की कंपनी Sony ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Sony Xperia XA1 Plus स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। Sony Xperia XA1 Plus की कीमत 24,990 रुपए है। Sony Xperia XA1 Plus की सबसे अहम खासियत इसका 23MP का रियर कैमरा है। इसमें 8MP का वाइड एंगल लेंस वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने अपनी क्लियरऑडियो+ तकनीक का इस्तेमाल किया है। Sony के इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफलाइन स्टोर में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में शुक्रवार से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने 10,000 रुपए के बजट में पेश किए दो नए स्मार्टफोन, त्योहारी मौसम में 5 लाख फोन बेचने का है लक्ष्‍य

Sony Xperia XA1 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Sony Xperia XA1 Plus डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड नूगा है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ 4GB रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली टी-880 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिसप्‍ले दिया गया है।

Sony Xperia XA1 Plus का कैमरा

Sony Xperia XA1 Plus में 23MP के एक्सीमॉर आरएस इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है और जरूरत पड़ने पर इंटरनल मेमोरी को 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

यह भी पढ़ें : 3,000 रुपए सस्‍ता हुआ Gionee A1 स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4010 mAh की बैटरी से है लैस

Sony Xperia XA1 Plus की बैटरी 3430 mAh की है। यह क्विक चार्ज 2.0+ को सपोर्ट करता है। उल्‍लेखनीय है कि नए Sony Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से आप डिवाइस को बड़ी आसानी से अनलॉक कर पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement