Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सोनी ने उतारे नए 'एक्स्ट्रा बास' हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच

सोनी ने उतारे नए 'एक्स्ट्रा बास' हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच

गैजेट की कीमत को लेकर सतर्क रहनेवाले युवाओं तक पहुंचने के लिए Sony ने अपनी 'एक्स्ट्रा बास' सीरीज का विस्तार किया है। कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच है।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 17, 2017 17:10 IST
Sony ने उतारे नए ‘Extra Bass’ हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच
Sony ने उतारे नए ‘Extra Bass’ हेडफोन्स, कीमत 2790 से 12,990 रुपए के बीच

नई दिल्ली। गैजेट की कीमत को लेकर सतर्क रहनेवाले युवाओं तक पहुंचने के लिए सोनी इंडिया (Sony) ने अपनी ‘Extra Bass’ सीरीज का विस्तार किया है। कंपनी ने सोमवार को तीन नए हेडफोन्स उतारे, जो संगीत का बेहतरीन अनुभव देता है।

सोनी के इन स्पैलप्रूफ इन इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के नए मॉडल हैं- वायरलेस एमडीआर-एक्सबी950बी1, वायर्ड एमडीआर-एक्सबी550एपी और एमडीआर-एक्सबी510एएस। इन हेडफोन्स की कीमत क्रमश: 12,990, 3,290 और 2,790 रुपए हैं। ये सभी सोनी सेंर्ट्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने बताया, “एमडीआर-एक्सबी950बी1 एक प्रीमियम वायरलेस हेडफोन जो खासतौर से ईडीएम म्यूजिक और संगीत के कदरदानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ब्ल्यूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग का समर्थन करता है और इसका बास रेसपांस बढ़ाया गया है।”

यह हेडफोन नीयर फील्ड टेक्नॉलजी (एनएफसी) से लैस है और यह एपीटी एक्स और एएसी कोडेक्स का भी समर्थन करता है।  सोनी ने इसके अलावा एक्सट्रा बेस सीरीज के नए पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर भी लांच किए हैं। इनके नाम एसआरएस-एक्सबी 40, एसआरएस-एक्सबी 30, एसआरएस- एक्सबी 20 और एसआरएस- एक्सबी 10 हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,990 रुपए, 9,990 रुपए, 6,990 रुपए और 3,590 रुपए हैं। सभी स्पीकर्स वन टच कनेक्टिविटी और एनएफसी से म्युजिक स्ट्रीमिंग और ब्लूटूथ सक्षमता से लैस हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement