नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने बुधवार को अपनी अल्पा 7आर सीरीज फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लाइन-अप को अल्फा 7आर 4 (मॉडल आईएलसीई-7आरएम4) से रिफ्रेश किया, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 2,99,990 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने घोषणा की कि वीजी-सी4ईएम वर्टिकल ग्रिप की कीमत 31,990 रुपए, ईसीएम-बी1एम शॉटगन माइक्रोफोन की कीमत 27,990 रुपए, एक्सएलआर-के3एम एक्सएलआर एडैप्टर किट की कीमत 46,990 रुपए होगी, जो अक्टूबर 2019 से उपलब्ध होगा।
सोनी इंडिया के डिजिटल इमेजिंग डिविजन के प्रमुख हिरोयूकी टोकूनो ने एक बयान में कहा, "हम नवोन्मेष और लगातार विकास प्रक्रिया में विश्वास करते हैं, जहां हम सीमाओं को लांघते हैं और एक डिजिटल कैमरा को किस प्रकार से प्रदर्शन करना चाहिए इसकी उम्मीदों को पुर्नपरिभाषित करते हैं।"
नए अल्फा 7आर 4 में एक नए विकसित किए गए 35 मिमी फुल-फ्रेम बैक-इल्युमिनेटेड सीओस इमेज सेंसर का प्रयोग किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 61.0 एमपी2 है। नया फुल-फ्रेम मॉडल 5-एक्सिस ऑप्टिकल इन-बॉडी इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम से लैस है, जो उच्च-रेजोल्यूशन की शूटिंग क्षमता को सपोर्ट करता है, जिसके 5.5 स्पेट्स शटर स्पीड का लाभ मिलता है।