Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्‍ले वाला यह है दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्‍ले वाला यह है दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

Sony ने भारत में Xperia XZ Premium हैंडसेट की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इसी महीने की शुरूआत में इस स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च किया था।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 12, 2017 17:14 IST
शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्‍ले वाला यह है दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन
शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्‍ले वाला यह है दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। अपने बेहतरीन कैमरे के लिए लोकप्रिय Sony ने भारत में अपने लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Xperia XZ Premium हैंडसेट की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इसी महीने की शुरूआत में इस फोन को भारत में लॉन्‍च किया था। इसकी कीमत 59,990 रुपए है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से करार किया है। वहीं यह फोन सोनी के ऑफिशियल स्‍टोर्स और कुछ साथ रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 3 महीने का सोनी लिव सब्‍सक्रिप्‍शन भी मुफ्त मिल रहा है। इसके साथ ही मॉडर्न कॉम्बैट 5 पर 5200 गेम क्रेडिट्स भी दिए जाए रहे हैं।

Sony Xperia XZ Premium  के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

एफ/2.0 अपर्चर वाला यह कैमरा 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो कैप्‍चर करने में सक्षम है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है। फ्रंट कैमरा भी 13MP का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस कैमरे में 22 mm वाइड एंगल लेंस है। Xperia XZ Premium  एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें यूजर नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे। Sony Xperia XZ Premium एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसकी बैटरी 3230 mAh की है।  Sony का यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement