Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग गैलेक्सी S3 स्मार्टफोन पर 55 फीसदी की छूट, J7 प्राइम पर भी भारी डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S3 स्मार्टफोन पर 55 फीसदी की छूट, J7 प्राइम पर भी भारी डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S3 को आप 55 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यही नहीं गैलेक्सी J7 प्राइम को भी 13 फीसदी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : December 12, 2016 17:36 IST
Snapdeal Unbox Sale: सैमसंग गैलेक्सी S3 स्मार्टफोन पर 55 फीसदी की छूट, J7 प्राइम पर भी भारी डिस्काउंट
Snapdeal Unbox Sale: सैमसंग गैलेक्सी S3 स्मार्टफोन पर 55 फीसदी की छूट, J7 प्राइम पर भी भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। स्नैपडील की अनबॉक्स सेल के तहत सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S3 को आप 55 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यही नहीं गैलेक्सी J7 प्राइम को भी 13 फीसदी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

गैलेक्सी S3 हुआ 55 फीसदी सस्ता

सैमसंग ने जब गैलेक्सी S3 को लॉन्च किया था उस वक्त इस फोन की कीमत 26,890 रुपए थी। स्नैपडील पर आप इस स्मार्टफोन को 55 फीसदी डिस्काउंट के साथ सिर्फ 12,222 रुपए में खरीद सकते हैं।    

गैलेक्सी S3 के फीचर्स

  • गैलेक्सी S3 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 4.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है।
  • यह 1.2GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर से लैस है।
  • इसमें 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
  • S3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ एक 1.9 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

गैलेक्सी J7 प्राइम पर 2500 रुपए की छूट

  • स्नैपडील सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम के 16GB वेरियंट पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।
  • इस सेल में यह फोन Rs. 16,900 की कीमत में मिल रहा है।
  • बाजार में इसकी असल कीमत 19,400 रुपए है।
  • यानी इस स्मार्टफोन पर 13 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

गैलेक्सी J7 प्राइम के फीचर्स

  • इस फोन में फुल मेटल बॉडी डिजाइन और एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
  • इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है।
  • इसके साथ ही इसमें 1.6GHz Exynos 7870 ओक्टा कोर प्रोसेसर और माली T830MP2 GPU भी मौजूद है।
  • यह फोन 3GB की रैम के साथ पेश किया गया है।
  • फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।
  • गैलेक्सी J7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई,

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail