Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Best Camera Phones: आपके लिए खास हैं ये स्‍मार्टफोन, बेहतर कैमरा क्‍वालिटी के साथ कीमत भी है 10k रुपए से कम

Best Camera Phones: आपके लिए खास हैं ये स्‍मार्टफोन, बेहतर कैमरा क्‍वालिटी के साथ कीमत भी है 10k रुपए से कम

मोबाइल कैमरा खास है। कंपनियां अब मोबाइल के कैमरे पर ज्‍यादा फोकस कर रही हैं। कम कीमत में आपको बढ़िया कैमरे वाले फोन नहीं मिलते।

Dharmender Chaudhary
Published : February 18, 2016 7:46 IST
Best Camera Phones: आपके लिए खास हैं ये स्‍मार्टफोन, बेहतर कैमरा क्‍वालिटी के साथ कीमत भी है 10k रुपए से कम
Best Camera Phones: आपके लिए खास हैं ये स्‍मार्टफोन, बेहतर कैमरा क्‍वालिटी के साथ कीमत भी है 10k रुपए से कम

नई दिल्ली। क्‍या आप फोटोहॉलिक हैं तो स्‍मार्टफोन आपका एक अच्‍छा साथी साबित हो सकता है। आजकल सभी मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल के कैमरे पर ज्‍यादा फोकस कर रही हैं। महंगे फोन में आपको बढ़िया से बढ़िया कैमरा मिल जाता है, लेकिन कम कीमत में आपको बढ़िया कैमरे वाले फोन नहीं मिल पाते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में आज यहां बताने जा रहे हैं, जो 10 हजार रुपए से कम कीमत के तो हैं ही बल्कि इनके कैमरे का भी कोई जवाब नहीं। आइए आपको बताते हैं 10 हजार रुपए के कम कीमत के पांच स्मार्टफोन के बारे में….

1. इंटेक्स क्लाउड फ्लैश

इस फोन में 5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है। क्लाउड फ्लैश डुअल-सिम फोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2300mAh पावर की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 145×71.5×6.5mm और वजन 123.5 ग्राम है।

2. कूलपैड नोट 3

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। कूलपैड नोट 3 में 1.3 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें को इसमें 13 मेगापिक्सल रियर ऑटो प्लैश सहित और सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 3000 mAh पावर की बैटरी है। ये फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। सबसे खास उचर इसमें यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये ड्यूल-सिम को सपोर्ट करता है।

3. यू यूरेका प्लस

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। इसमें स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस डिवाइस में 2जीबी की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 2500mAh पावर की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए इन पांचों फोन को

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

asus-zenfone-max (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3-liteIndiaTV Paisa

coolpad-note3IndiaTV Paisa

Untitled-1 (10)IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-FlashIndiaTV Paisa

4. कूलपैड नोट 3 लाइट

कूलपैड नोट 3 लाइट में 5-इंच की IPS डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही  इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। यह ड्यूल-सिम ड्यूल-4G स्मार्टफ़ोन है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh पावर  की बैटरी दी गई है।

5. आसुस जेनफोन मैक्स

इसमें 5.5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले स्क्रीन है। ये एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है। आसुस जेनफोन मैक्स में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही इसमें 2GB रैम है। स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक एक्सपैंड किया जा सकता हैं। इसके साथ ही यह भारतीय LTE बैंड्स को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में असलेरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी, और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement