Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्‍मार्टफोन में सुपरफास्‍ट इंटरनेट का मजा, ये हैं 6000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल

स्‍मार्टफोन में सुपरफास्‍ट इंटरनेट का मजा, ये हैं 6000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल

here is the list of 5 smartphones which have good internet speeds. these all are priced below 6000 rupees

Dharmender Chaudhary
Updated : April 19, 2016 9:25 IST
Cheap N Best: स्‍मार्टफोन में सुपरफास्‍ट इंटरनेट का मजा, ये हैं 6000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल- India TV Paisa
Cheap N Best: स्‍मार्टफोन में सुपरफास्‍ट इंटरनेट का मजा, ये हैं 6000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन के दौर में हम बातें करने से ज्‍यादा फोन का इस्‍तेमाल व्‍हाट्सएप, फेसबुक और इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए करते हैं। लेकिन लोगों की सबसे बड़ी मुसीबत फोन या फिर इंटरनेट की स्‍पीड को लेकर होती है। कई बार लोगों का फोन ही स्‍लो हो जाता है, वहीं कई बार 3जी कनेक्‍शन होने के बावजूद इंटरनेट अटक-अटक के चलता है। इसके पी‍छे मुख्‍य कारण फोन की रैम है। अगर आपके फोन की रैम ज्‍यादा है तो आप 2जी कनेक्‍शन पर भी बिना अटके इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अपने रीडर्स के लिए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है 6000 रुपए से सस्‍ते ऐसे 5 फोन जिसमें 2 जीबी की फुर्तीली रैम दी गई है।

इंटेक्‍स क्‍लाउड एन12

मोबाइल कंपनी इंटेक्‍स का यह फोन सस्‍ता होने के बावजूद पर्फोर्मेंस के मामले में बेहद जबर्दस्‍त है। इस फोन में कंपनी ने 2 जीबी की रैम दी है। वहीं इसे सपोर्ट करने के लिए 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर रन करता है। इसमें 8 एमपी का डुअल रियर कैमरा और 5 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 5000 रुपए में उपलब्‍ध है।

तस्वीरों में देखिए गेमिंग के लिहाज से बेहतरीन 5 स्मार्टफोन

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

जोलो एरा एक्‍स

अगर आप अपने मोबाइल पर तेज इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो आपके लिए जोलो का एरा एक्‍स भी अच्‍छा विकल्‍प है। ये फोन ईकॉमर्स वेबसाइट पर 5777 रुपए में उपलब्‍ध है। इस फोन में कंपनी ने 2 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कार्बन मैकॉन प्‍लस

स्‍पीड के मामले में कार्बन का मैकॉन भी काफी शानदार है। यह फोन भी 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के कॉम्‍बिनेशन के साथ आता है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ईकॉमर्स साइट्स पर इसकी कीमत 5555 रुपए है। फोन मे 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। जो कि ऑनलाइन सर्फिंग के लिहाज से ठीक है।

सेल्‍कॉन स्‍टार

सेल्‍कॉन का यह फोन भी काफी फुर्तीला है। इसकी तेजी के पीछे का राज इसकी 2 जीबी रैम है। जिसका सपोर्ट करती है 16 जीबी इंटरनल मैमोरी। यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर काम करता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। ईकॉमर्स साइट्स पर इसकी कीमत 5715 रुपए है।

स्‍वाइप वर्चू

कम कीमत में तेज इंटरनेट के लिए स्‍वाइप का वर्चू भी शानदार फोन है। इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन की इंटरनल स्‍टोरेज 16 जीबी की है और इसका कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है।

यह भी पढ़ें- Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement