Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Click your Pics: पर्फोर्मेंस के साथ कैमरा क्‍वालिटी बेमिसाल, ये हैं 5000 रुपए से कम कीमत वाले शानदार सेल्‍फी फोन

Click your Pics: पर्फोर्मेंस के साथ कैमरा क्‍वालिटी बेमिसाल, ये हैं 5000 रुपए से कम कीमत वाले शानदार सेल्‍फी फोन

स्मार्टफोन खरीदते वक्त जिस क्‍वालिटी पर ज्‍यादा गौर करता है, वह है सेल्‍फी कैमरा । सस्‍ते और महंगे फोन के बीच ज्‍यादातर अंतर कैमरा क्‍वालिटी का होता है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 25, 2016 14:09 IST
Click your Pics: पर्फोर्मेंस के साथ कैमरा क्‍वालिटी बेमिसाल, ये हैं 5000 रुपए से कम कीमत वाले शानदार सेल्‍फी फोन- India TV Paisa
Click your Pics: पर्फोर्मेंस के साथ कैमरा क्‍वालिटी बेमिसाल, ये हैं 5000 रुपए से कम कीमत वाले शानदार सेल्‍फी फोन

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन खरीदते वक्त यूजर्स जिस क्‍वालिटी पर सबसे ज्‍यादा गौर करता है, वह है उसका सेल्‍फी कैमरा। बाजार में मौजूद सस्‍ते और महंगे फोन के बीच ज्‍यादातर अंतर ही कैमरा क्‍वालिटी को लेकर होता है। अच्‍छे रिजोल्‍यूशन का बेहतर कैमरा ज्‍यादातर महंगे स्‍मार्टफोन में मिलता है। आज से दो साल पहले अच्‍छे कैमरा फोन के लिए आपको 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे। लेकिन जिस तरह तकनीक में सुधार के साथ मोबाइल फोन्‍स की कीमत घट रही हैं, आज बेहद अफॉर्डेबल कीमत पर शानदार कैमरा क्‍वालिटी वाले स्‍मार्टफोन बाजार में उपलब्‍ध हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बाजार में मौजूद ऐसे पांच स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत तो 5000 रुपए से कम की है, लेकिन उनका कैमरा किसी हाइएंड फोन से कम नहीं है।

1. जोलो वन एचडी

इस फोन में 5 इंच की एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया हैं पावर बैकअप के लिए 2,300 एमएएच की बैटरी मौजूद है। मैमोरी की बात की जाए इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। भारतीय बाजार में यह फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 4,777 रुपए है।

2. कार्बन टाइटेनियम एस200 एचडी

इसमें 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। कार्बन टाइटेनियम एस200 एचडी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। कैमरे की बात की जाए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश भी है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की 4,999 रुपए है।

3. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क

फोन में 4.7-इंच का डिसप्ले स्क्रीन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। भारतीय बाजार में कैनवस स्पार्क की कीमत 4,999 रुपए है। इसकी 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 3जी, वाई फाई ब्यूटूथ और माइक्रो यूएसबी उपलब्ध हैं।

इन फोन की देखें तस्वीरें

8 MEGAPIXEL SMARTPHONES UNDER 5K

Micromax-canvas-spark-5IndiaTV Paisa

XOLO-One-HDIndiaTV Paisa

karbon-titanium-S200-HDIndiaTV Paisa

Infocus-M2IndiaTV Paisa

Huawei-Honor-BeeIndiaTV Paisa

4. ऑनर बी

हुवई कंपनी का फोन कम बजट में बेहतर फोन है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 1.2 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है। स्टोरेज के लिए इसमें 1 जीही रैम और 8जीवी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। ऑनर बी की कीमत 4,499 रुपए है।

5. इनफोकस एम2

इसमें 4.2 इंच की एचडी डिसप्ले है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एम2 की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,010 एमएएच की बैटरी दी गई है। ई कॉमर्स साइट स्नैपडील पर यह फोन 4,999 रुपए में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement