Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2019 में 8% बढ़ा भारत का स्मार्टफोन बाजार, 15 करोड़ से ज्यादा बिके स्मार्टफोन

2019 में 8% बढ़ा भारत का स्मार्टफोन बाजार, 15 करोड़ से ज्यादा बिके स्मार्टफोन

बीते साल स्मार्टफोन की बिक्री आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.25 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: February 07, 2020 20:52 IST
Smartphone sales- India TV Paisa

Smartphone sales

नई दिल्ली| भारतीय बाजार में बीते साल स्मार्टफोन की बिक्री आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.25 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। इस तरह चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है। रिसर्च कंपनी आईडीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईडीसी का अनुमान है कि 2020 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि 10 प्रतिशत से कम रहेगी। 

स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने के बावजूद देश में कुल मोबाइल फोन की बिक्री घट गई है। आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार 2019 में देश में कुल मोबाइल फोन बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 28.29 करोड़ यूनिट रह गई। इसकी मुख्य वजह 4जी फीचर फोन की मांग में कमी आना है। बीते साल श्याओमी की बिक्री सबसे अधिक 4.36 करोड़ इकाई की रही। यह किसी ब्रांड की एक साल में सबसे ऊंची स्मार्टफोन बिक्री का आंकड़ा है। सालाना आधार पर श्याओमी की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.6 प्रतिशत रही है। 

वहीं सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 20.3 प्रतिशत, वीवो की 15.6 प्रतिशत, ओप्पो की 10.7 प्रतिशत और रियलमी की 10.6 प्रतिशत रही। 2019 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 3.69 करोड़ इकाई रही। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर स्मार्टफोन की बिक्री 20.8 प्रतिशत घट गई। दिसंबर तिमाही में श्याओमी की बिक्री सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़ी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 29 प्रतिशत की रही। उसके बाद वीवो की बाजार हिस्सेदारी 18.8 प्रतिशत, सैमसंग की 15.5 प्रतिशत, ओप्पो की 13 प्रतिशत और रियलमी की 12.8 प्रतिशत रही।

बिक्री में शानदार तेजी के आंकड़ों पर श्याओमी के उपाध्यक्ष एवं भारत में प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि यह श्याओमी भारत के लिए एक काफी शानदार क्षण है। हम स्मार्टफोन और फीचर फोन यानी कुल मोबाइल बाजार में सबसे आगे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement