Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Coronavirus से घटेगी मोबाइल फोन की बिक्री, इस साल भारत में बिकेंगे सिर्फ 12.7 करोड़ स्मार्टफोन

Coronavirus से घटेगी मोबाइल फोन की बिक्री, इस साल भारत में बिकेंगे सिर्फ 12.7 करोड़ स्मार्टफोन

मार्केट रिसर्च फर्म टेकआर्क के अनुसार, साल 2019 की तुलना में बिक्री में वास्तविक गिरावट 12.5 प्रतिशत है। 2019 में 14.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 10, 2020 8:48 IST
Smartphone sales in India to fall 21.6 per cent in 2020- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Smartphone sales in India to fall 21.6 per cent in 2020

नई दिल्‍ली। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण आपूर्ति और मांग दोनों प्रभावित होने के कारण इस साल भारत में करीब 12.7 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे। यह साल के प्रारंभ में व्‍यक्‍त किए गए करीब 16.2 करोड़ यूनिट्स के बिक्री अनुमान से 21.6 प्रतिशत कम है। यह खुलासा एक नई रिपोर्ट से हुआ है। मार्केट रिसर्च फर्म टेकआर्क के अनुसार, साल 2019 की तुलना में बिक्री में वास्तविक गिरावट 12.5 प्रतिशत है। 2019 में 14.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी।

टेकआर्क के संस्थापक और प्रमुख विश्लेषक फैजल कावूसा ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन उद्योग के लिए सबसे खराब अवधि खत्म हो रही है, क्योंकि उत्पादन और बिक्री दोनों की पूर्ति शुरू हो गई है। स्मार्टफोन ब्रांड ट्रैक पर बने रहने का प्रयास करेंगे, जिसका अर्थ है कि प्रयोगों पर कम ध्यान दिया जाएगा और उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिकता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

बिक्री के कुल 92 प्रतिशत में 5,001- 25,000 रुपए तक के सेलफोन शामिल होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट (5,000 रुपए तक) में गिरावट जारी रहेगी, जबकि प्रीमियम सेगमेंट (50,000 रुपए और उससे अधिक) कम से कम प्रभावित होंगे।

कावूसा ने कहा कि हर यूजर का लक्ष्य आसपास की अनिश्चितताओं को देखते हुए जितना संभव हो सके उतना बचत करना होगा। इस कारण अपर प्राइस सेगमेंट से लेकर लोअर प्राइस सेगमेंट की मांग में कुछ बदलाव होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement