नई दिल्ली। रिसर्च फर्म आईडीसी के अनुसार त्योहारी बिक्री के बाद नोटबंदी और अन्य कारणों का असर स्मार्टफोन की बाक्री पर दिखा। अक्टूबर- दिसंबर की तिमाही में देश में फोन की बिक्री सालाना आधार पर 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही। वहीं, जुलाई- सितंबर 2016 तिमाही की तुलना में फोन की बिक्री चौथी तिमाही में 20.3 प्रतिशत घटी। वहीं पूरे साल (2016) की बात करें तो कुल 10.91 करोड़ फोन की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5.2 फीसदी अधिक है। आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़ी है।
स्मार्टफोन की बिक्री पर नोटबंदी का असर
रिपोर्ट के अनुसार चौथी तिमाही 2016 में फोनों की बिक्री 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही जो कि चौथी तिमाही 2015 के समान ही है।
आईडीसी ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि नोटबंदी के कारण स्मार्टफोन की बिक्री पर खासा असर पड़ा है।
चाइनीज स्मार्टफोन का दिखा दबदबा
- अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में भागीदारी के लिहाज से सैमसंग 25.1 प्रतिशत पहले स्थान पर रही।
- उसके बाद शियोमी 10.7 प्रतिशत दूसरे, लेनोवो 9.9 प्रतिशत तीसरे, ओप्पो 8.6 प्रतिशत चौथे और वीवो 7.6 प्रतिशत पांचवें स्थान पर रही।
तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के लोकप्रिय स्मार्टफोन्स
Smartphone Under 10000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऑनलाइन बिक्री की हिस्सेदारी बढ़ी
- चौथी तिमाही के दौरान 31.2 फीसदी स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑनलाइन के माध्यम से हुई है।
- इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी श्योअमी और लेनोवो रही।