Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. झटका! स्मार्टफोन पर पड़ी महंगाई की मार, इन कंपनियों ने बढ़ा दी कीमतें

झटका! स्मार्टफोन पर पड़ी महंगाई की मार, इन कंपनियों ने बढ़ा दी कीमतें

हाल ही में आई मार्केट रिसर्च फर्म केनालिस की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 2021 की दूसरी तिमाही में फोन की कीमतें बढ़ सकती हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 05, 2021 13:08 IST
झटका! स्मार्टफोन पर...- India TV Paisa

झटका! स्मार्टफोन पर पड़ी महंगाई की मार, इन कंपनियों ने बढ़ा दी कीमतें

देश इस समय कोरोना वायरस और महंगाई के डबल अटैक का सामना कर रहा है। लॉकडाउन और बंदी के चलते लोग स्मार्टफोन की मदद से अपने काम निपटा रहे हैं। वहीं अब महंगाई की मार स्मार्टफोन पर भी पड़ती दिख रही है। हाल ही में आई मार्केट रिसर्च फर्म केनालिस की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 2021 की दूसरी तिमाही में फोन की कीमतें बढ़ सकती हैं। लेकिन कई कंपनियों ने अभी से कीमतें बढ़ा दी हैं। कई फोन की कीमतें 500 रुपये से 2000 रुपये तक बढ़ गई हैं। 

जानिए कौन कौन से फोन हुए महंगे 

महंगाई का यह तड़का सबसे पहले भारतीय फोन निर्माताओं पर पड़ी है। इसमें पहला नंबर है Micromax का। हाल ही में माइक्रोमैक्स ने Micromax In Note 1 की कीमत बढ़ा दी है। इस फोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। अब माइक्रोमैक्स इन नोट 1 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज (बेस) वेरिएंट 10,999 रुपये की बजाय 11,499 रुपये में मिलेगा। वहीं दूसरा वेरिएंट अब भी ग्राहकों के लिए 12,499 रुपये पर ही उपलब्ध है।

Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशंस 

Micromax In Note 1 स्मार्टफोन की खासियतों का जिक्र करें तो फोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस, और 2MP का डेप्थ सेंसर किया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी है।

शाओमी ने महंगा किया फोन 

चीनी कंपनी शाओमी ने भी अपने Redmi Note 10 स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल थे। अब कंपनी ने रेडमी नोट 10 सीरीज़ के बेस मॉडल की कीमत 500 रुपये महंगी कर दी है। Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये हो गई है।

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस 

Redmi Note 10 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। Redmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement