नई दिल्ली। ग्रामीण भारत को लक्ष्य बनाते हुए स्मार्ट फीचर फोन ब्रांड iVVO, जो नई आई कंपनी ब्रिटजो की सब्सिडियरी है, ने मंगलवार को ईको-सिरीज के तहत नए स्मार्ट फीचर फोन हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 569 रुपए से शुरू होकर 669 रुपए तक है।
ईको सिरीज के तहत कंपनी ने iVVO IV1801, iVVO IV1805s और iVVO ईको बीट्ज नाम से मॉडल पेश किए हैं। ब्रिटजो के सीईओ और सह-संस्थापक प्रदीप्तो गांगुली ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि ईको सिरीज हमारे लिए एक अगला मील का पत्थर साबित होगी, हम देश के ग्रामीण इलाकों में गहरी पहुंच बना रहे हैं।
तीनों डुअल सिम डिवाइस में 1000 एमएएच की बैटरी, एमपी3 और एमपी4 प्लेयर, एलईडी टॉर्च, ब्लूटूथ सपोर्ट, वन-टच म्यूजिक एक्सेस, 1.8 इंच स्क्रीन, जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (जीपीआरएस) वेब ब्राउजर, वायरलेस एफएम, प्राइमरी कैमरा और 32जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज जैसे फीचर्स से लैस हैं। IV1805s वेरिएंट्स में एक सेल्फी कैमरा और वायब्रेशन मोड भी दिया गया है।