Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन

9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन

इस्राइल की स्‍टार्टअप कंपनी सिरिन लैब्‍स ने एक बेशकीमती सीक्रेट स्‍मार्टफोन तैयार किया है, इसकी कीमत 9,500 ब्रिटिश पाउंड (करीब 14,000 डॉलर या 9 लाख रुपए) रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 02, 2016 10:42 IST
9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें
9 लाख रुपए में लॉन्‍च हुआ दुनिया का सबसे सीक्रेट स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बाजार में रोज नई तकनीक आपको चौंकाती होगी। लेकिन इस बार आप फोन की कीमत और खासियतें सुनकर चौंक जाएंगे। जी हां, इस्राइल की स्‍टार्टअप कंपनी सिरिन लैब्‍स ने एक बेशकीमती सीक्रेट फोन तैयार किया है, इसकी कीमत 9,500 ब्रिटिश पाउंड (करीब 14,000 डॉलर या 9 लाख रुपए) रखी गई है। फोन का नाम सोलरिन रखा गया है। इस फोन को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक यह फज्ञेन सीक्रेट -फोकस कैटेगरी के तहत लॉन्‍च किया गया है। इस फोन को प्रीमियम लुक देने के लिए टाइटेनियम कवर पर लैदर कोटिंग की गई है।

सीक्रेसी के लिए इसमें हैं खास फीचर्स

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसे सुरक्षा के लिहाज़ से काफी कस्टमाइज़ किया गया है। प्राइवेसी के लिए, सोलरिन में ज़िंपेरियम के सिक्योरिटी एक्सपोर्ट का मोबाइल थ्रेट प्रोटेक्शन ऐप दिया है। कंपनी ने चिप-टू-चिप 256-बिट एईएस इनक्रिप्शन के लिए कूल्सपैन के साथ साझेदारी की है। इस हैंडेसेट में रियर पर एक सिक्योरिटी स्विच है। इस स्विच को फ्लिप करने के बाद फोन शील्डेड मोड में चला जाता है जिससे कॉल और मैसेज इनक्रिप्टेड हो जाते हैं। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 दिया गया है। रियर पैनल लेदर का बना है। फोन में 23.8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन को पावर देने के लिए 4040 एमएएच की बैटरी है।

Costly Smartphone Siril

siril-smartphoneIndiaTV Paisa

s5 (1)IndiaTV Paisa

s-1IndiaTV Paisa

s2IndiaTV Paisa

s3 (1)IndiaTV Paisa

s4 (1)IndiaTV Paisa

टाइटेनियम पर लैदर कोटिंग के साथ मिलेगा फोन

सिरिन सोलरिन के लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा कि सोलरिन स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट में मिलेगा। टाइटेनियम के साथ फायर ब्लैक कार्बन लेदर, डायमंड की तरह कार्बन के साथ फायर ब्लैक कार्बन लेदर, यलो गोल्ड के साथ फायरर ब्लैक कार्बन लेदर और डायमंड की तरह कार्बन के साथ क्रिस्टल व्हाइट कार्बन लेदर में यह फोन उपलब्ध होगा। कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के लिए अभी कीमत की जानकारी नहीं दी है।

दुनिया के सबसे महंगे स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध

कंपनी ने पुष्टि की है कि 1 जून से लंदन में मेफेयर के पहले स्टोर से इस फोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 30 जून से यह हैरड्स और नाइट्सब्रिज में भी मिलेगा। इस कीमत पर लॉन्च होने के साथ ही सोलरिन प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे बेंटले के वर्तू सिग्नेचर टच (जिसे पिछले साल करीब 6 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था) की लिस्ट में शामिल हो गया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सोलरिन दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। लेकिन कुछ ऐसे भी फोन हैं जिनकी कीमत इससे भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- LeEco की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही eBay पर बिकने लगा LeEco2 स्मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement