नई दिल्ली। जापान की दिग्गज कंपनी शार्प ने एंड्रॉयड वन सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने यह फोन फिलहाल अपने स्थानीय बाजार यानि कि जापान में लॉन्च किया है। इसकी जापान में कीमत 70,524 जापानी येन (लगभग 40500 रुपए) रखी गई है। यह कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इससे पहले इसी साल कंपनी अपने पहले फोन के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रख चुकी है। चूंकि यह एंड्रॉयड वन सीरीज का फोन है, इसलिए इस फोन में डेढ़ साल तक एंड्रॉयड के सभी लेटेस्ट अपडेट मिलते रहेंगे। यह भी पढ़ें – जापानी कंपनी Sharp ने लॉन्च किया Aquos R स्मार्टफोन, AI असिस्टेंट फीचर से है लैस
फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह धूल और पानी से पूरी तरह से सुरक्षित है। फोन में आगे की तरफ़ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसकी दमदार बैटरी भरपूर स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन करीब 3 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। कंपनी के अनुसार एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह बैटरी चार दिन तक चलेगी।