Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos Z3 स्‍मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस

Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos Z3 स्‍मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस

Sharp मोबाइल ने पिछले साल लॉन्च हुए Aquos Z2 का अगला वर्जन Aquos Z3 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 29,715 रुपए है।

Manish Mishra
Published : April 13, 2017 16:30 IST
Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos Z3 स्‍मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस
Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos Z3 स्‍मार्टफोन, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। Sharp मोबाइल ने पिछले साल लॉन्च हुए Aquos Z2 का अगला वर्जन Aquos Z3 लॉन्च कर दिया है। अभी इस स्मार्टफोन को सिर्फ ताइवान में लॉन्च किया गया है। ताइवान में इसकी कीमत  NT$ 3990 यानि करीब 29,715 रुपए है। यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2,560 x 1,440 पिक्‍सेल है। इस डिवाइस में क्‍वाड कोर 1.8GHz + क्‍वाड कोर 1.4GHz प्रोसेसर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Sony ने भारत में लॉन्‍च किया एक्‍सपीरिया XA1 स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्‍सल कैमरे से है लैस

Aquos Z3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Aquos Z3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस डिवाइस में 3100mAh बैटरी है।  यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं Aquos Z3 का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 82 डिग्री वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है1 इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया P10 स्‍मार्टफोन का बजट वेरिएंट, इसमें है 5.2 इंच की स्‍क्रीन

Aquos Z3 के कनेक्टिविटी फीचर्स

Aquos Z3 में कनेक्टिविटी के लिए  4G/LTE VoLTE, WiFi, GPS, ब्लूटूथ मौजूद हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सलरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और गाइरोस्कोप मौजूद हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement