Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फेसबुक मैसेंजर में आया गूगल मैप्‍स जैसा फीचर, आसानी से अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं लोकेशन

फेसबुक मैसेंजर में आया गूगल मैप्‍स जैसा फीचर, आसानी से अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं लोकेशन

फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। गूगल मैप्‍स जैसे इस फीचर की मदद से आप लगातार एक घंटे तक अपनी लोकेशन दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Manish Mishra
Published : March 28, 2017 15:25 IST
फेसबुक मैसेंजर में आया गूगल मैप्‍स जैसा फीचर, आसानी से अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं लोकेशन
फेसबुक मैसेंजर में आया गूगल मैप्‍स जैसा फीचर, आसानी से अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं लोकेशन

नई दिल्‍ली। फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। गूगल मैप्‍स जैसे इस फीचर की मदद से आप लगातार एक घंटे तक अपनी लोकेशन दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर के इस नए फीचर को Apple और गूगल मैप्स के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :Truecaller हुआ अब और स्‍मार्ट, पेमेंट सुविधा के साथ ही फीचर फोन में भी कर सकेंगे उपयोग

फेसबुक मैसेंजर के प्रोडक्‍ट मैनेजर स्टैन चडनोवस्की ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि मैसेंजर पर बात करने के दौरान यूजर अक्‍सर ही ऐसे सवाल पूछते हैं कि तुम कितने दूर हो। उन्होंने कहा कि ऐसा लोग अकसर पूछते हैं और यह जानने में उनकी सबसे ज्‍यादा रुचि होती है।

लोकेशन की जानकारी साझा करने की सुविधा ऑप्‍शनल है। लेकिन यह लाइव मोड में होगा। अगर एक बार कोई यूजजर अपने दोस्त के साथ यह जानकारी साझा करता है तो उसका दोस्त 60 मिनट तक उसके मूवमेंट पर नजर रख पाएगा।

यह भी पढ़ें : ऐसे पता कीजिए अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन, यह है बेस्ट तरीका

मैसेंजर पहले फेसबुक स्मार्टफोन ऐप का हिस्सा होता था, लेकिन कंपनी ने 2014 में फेसबुक मैसेंजर के रूप में नया ऐप लॉन्च किया। इसके बाद से कंपनी ने इस ऐप को बेहतर बनाने के लिए लगातार बदलाव किए हैं, ताकि इसकी पहचान फेसबुक से अलग हो सके।

गूगल मैप्स ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि उसके ऐप में भी कुछ ऐसा लाइव फीचर जोड़ा जा रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि इस फीचर के कारण ज्‍यादा वक्‍त तक लोग इस ऐप को इस्तेमाल करेंगे। गौर करने वाली बात है कि Apple के iPhone में मैसेजेज ऐप में भी कुछ ऐसा ही फीचर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail