Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस

बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, बीएसएनएल के उपभोक्ता मोबाइल का उपयोग एटीएम की तरह कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : December 19, 2016 9:17 IST
Cashless India: बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस
Cashless India: बीएसएनएल के यूजर्स का मोबाइल बन जाएगा एटीएम, एक जनवरी से शुरू होगी सर्विस

भोपाल। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, बीएसएनएल के उपभोक्ता मोबाइल का उपयोग एटीएम की तरह कर सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंध हुआ है। मध्यप्रदेश में भी यह सेवा एक जनवरी, 2017 से शुरू हो जाएगी।

ऐसे उठा सकेंगे फायदा

  • श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि बीएसएनएल और स्टेट बैंक के साथ हुए अनुबंध किया है।
  • इसके अनुसार बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मोबीकेश नामक एप डाउनलोड करना होगा।
  • इस एप के माध्यम से उपभोक्ता को पंजीयन कराना होगा।
  • बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को नगदी उपलब्ध कराने के लिए फ्रेंचाइजी और रिटेलर को अधिकृत किया जाएगा।
  • उपभोक्ता इन स्थानों पर जाकर अपने मोबाइल में उपलब्ध राशि में से आवश्यक राशि की निकासी कर सकेंगे।
  • साथ ही कैशलेस भुगतान भी कर सकेंगे।
  • इसके अलावा उपभोक्ता कैशलेस अपने बिल का भुगतान भी कर सकेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

श्रीवास्तव का दावा है कि मोबीकेश ही एक मात्र एप है जिसके जरिए नगद निकासी भी हो सकेगी और बिल का कैशलेस भुगतान भी हो सकेगा। राजधानी भोपाल में 1600 और राज्य में 11200 रिटेलर है जिनके यहां यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक डॉ. गणेश चंद्र पांडे और महाप्रबंधक डॉ. महेश शुक्ल भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को बंद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद से एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी है। इसी को देखते हुए सरकारी कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement