Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung लॉन्च करेगी गैलेक्सी A7 2017 स्मार्टफोन, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा नया स्मार्टफोन

Samsung लॉन्च करेगी गैलेक्सी A7 2017 स्मार्टफोन, डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा नया स्मार्टफोन

भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली साउथ कोरिया कंपनी Samsung दिसंबर महीने में अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी A7 (2017) लॉन्च कर सकती है।

Ankit Tyagi
Updated : November 18, 2016 12:00 IST
Samsung लॉन्च करेगी गैलेक्सी A7 2017 स्मार्टफोन, 3GB रैम और 16 मेगापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
Samsung लॉन्च करेगी गैलेक्सी A7 2017 स्मार्टफोन, 3GB रैम और 16 मेगापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा

नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली साउथ कोरिया कंपनी Samsung दिसंबर महीने में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। इसका नाम गैलेक्सी A7 (2017) बताया जा रहा है। इस फोन के फीचर्स को लेकर बड़े दावे किए जा रहे है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 3G रैम और 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है।

Good News: पेट्रोल पंप पर भी मिलेगा अब कैश, डेबिट कार्ड स्वाइप करके प्राप्त कर सकते हैं 2000 रुपए

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • Sammobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी A7 (2017) में 5.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी जाएगी।
  • यह फोन सैमसंग के ही Exynos 7880 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा।
  • फोन में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन का कैमरा होगा शानदार

  • रिपोर्ट की मानें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।
  • साथ ही, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया होगा।

मोबाइल डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा

  • नया सैमसंग स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हो सकता है जिसका मतलब है कि यह है कि डिवाइस डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा।
  • इससे पहले कंपनी ने जो भी A सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं उनमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि A7 (2017) में भी ये फीचर्स होंगे।

यह भी पढ़ें :  चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

तस्‍वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

बैटरी भी होगी दमदार

  • अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई जाएगी।
  • इस फोन में USB Type-C पोर्ट भी दिया जा सकता है।
  • इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।
  • सैमसंग के स्मार्टफोन्स ब्लास्ट होने के बाद ये फोन भारतीय बाजार में कितना चल पाएगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement