नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) अगले साल एक फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस को स्मार्टफोन मार्केट में एक गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है। यह डिवाइस फोल्ड करने पर 5 इंच के स्मार्टफोन की तरह काम करेगा और इसे खोलने पर यह 7 इंच का टैबलेट बन जाएगा। कोरियन न्यूज साइट ईटीन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस फोल्ड करने वाले डिवाइस का काम लगभग खत्म हो चुका है और कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी।
सैमसंग ने हालही में कई अन्य तकनीकों में निवेश किया है, जो कि इस फोल्डेबल डिवाइस को बनाने में मदद करेंगे। ओएलईडी डिस्प्ले के इस्तेमाल से इस डिवाइस को आधा फोल्ड किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति इसे खोलकर अपने वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकता है। सैमसंग डिस्प्ले के डायरेक्टर ली चांग हूं ने इस साल जनवरी में कहा था कि योजना के तहत इस फोल्डेबल ओएलईडी को विकसित किया जा रहा है।
तस्वीरों में देखिए सबसे महंगे स्मार्टफोन
Most expensive smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि के अनुसार बड़े लेवल पर उत्पादन जल्दबाजी में नहीं किया जा सकता क्योंकि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के पास फिलहाल अन्य दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिन्हें पूरा किया जाना पहले जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक फोन के दो वर्जन टेस्ट किए जा रहे हैं। इसमें से एक स्नैपड्रैगन 620 प्रोसेसर है और दूसरा स्नैपड्रैगन 820 है।
कई जगह यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 3जीबी रैम, माइक्रो एसडी स्लॉट और नॉन रिमूवेबल बैटरी भी हो सकती है। सैमसंग ने सीईएस 2013 में ओएलईडी स्क्रीन यानि कि यॉम को पेश किया था। कंपनी का कहना है कि वह बेहद पतले प्लास्टिक से हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन बना सकती है ताकि मोड़ने पर कोई दिक्कत न आए।
एलजी भी इसी तरह का डिवाइस बना रहा है-
वर्ष 2014 में एलजी ने 18 इंच का अल्ट्रा एचडी स्क्रीन पेश किया था, जिसमें प्लास्टिक की जगह एक विशेष तरह की फिल्म का प्रयोग हुआ था। इसके जरिये स्क्रीन ट्यूब की तरह रोल हो जाती है। उस वक्त कंपनी ने कहा था कि वह वर्ष 2017 में इसके साथ बाजार में कदम रखेगी। वर्ष 2015 में एलजी ने एक अल्ट्रा थिन वॉलपेपर टीवी लॉन्च किया था। यह 1 एमएम पतला और 1.9 किलो वजन का है। यह दीवार पर मैगनेट की मदद से चिपक जाता है।
यह भी पढ़ें- सैमसंग ने लॉन्च किया बाइकर्स के लिए पहला स्मार्टफोन J3
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 6 सबसे कीमती स्मार्टफोन