Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग कल से शुरू कर रही है ऑनलाइन सेल, यहां मिलेंगे कैशबैक, नो-कॉस्‍ट ईएमआई जैसे आकर्षक ऑफर्स

सैमसंग कल से शुरू कर रही है ऑनलाइन सेल, यहां मिलेंगे कैशबैक, नो-कॉस्‍ट ईएमआई जैसे आकर्षक ऑफर्स

सैमसंग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर ग्राहकों को कैशबैक, डिस्‍काउंट और नो-कॉस्‍ट ईएमआई जैसे ऑफर की पेशकश करने के लिए पेमेंट और फाइनेंस सर्विस प्रदाताओं के साथ गठजोड़ किया है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : December 07, 2017 16:49 IST
Samsung
Samsung

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होने वाली सेल के दौरान ग्राहकों को कैशबैक, डिस्‍काउंट और नो-कॉस्‍ट ईएमआई जैसे ऑफर की पेशकश करने के लिए बजाज फि‍नसर्व, मोबीक्विक, कैशीफाई, पेटीएम और लेजीपे जैसे पेमेंट और फाइनेंस सर्विस प्रदाताओं के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्‍टोर 'Samsung Shop' पर क्रिसमस कार्निवाल की घोषणा की है।

यह कार्निवाल 8 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान सैमसंग मोबाइल्‍स, स्‍पीकर्स, ऑडियो एसेसरीज, वियरेबल डिवाइस और टेलीविजन पर विशिष्‍ट डील लेकर आएगी। क्रिसमस कार्निवाल के दौरान हाल ही में लॉन्‍च नए प्रोडक्‍ट्स जैसे गियर फि‍ट2 प्रो और गियर स्‍पोर्ट वियरेबल डिवाइस भी प्रमुख क्रेडिट कार्ड के साथ आकर्षक नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध होंगे। 

बजाज फि‍नसर्व 10,000 रुपए से अधिक के सभी उत्‍पादों पर लंबी अवधि के लिए नो-कॉस्‍ट ईएमआई की पेशकश करेगा। वहीं कैशीफाई  उपभोक्‍ताओं को सेल अवधि के दौरान सैमसंग शॉप पर अपने मौजूदा डिवाइस (कोई भी मॉडल/ब्रांड) को एक्‍सचेंज कर नया डिवाइस खरीदने पर  बेहतर एक्‍सचेंज मूल्‍य प्रदान करने के साथ ही सुनिश्चित बायबैक गारंटी भी देगा। साथ ही स्मार्टफोन के लिए मुफ्त 1-वर्ष का एक्‍सीडेंटल डेमेज कवर भी मिलेगा।

लेजीपे का उपयोग करने वाले ग्राहक अपनी खरीदारी के लिए 15 दिन बाद भुगतान शुरू कर सकेंगे। सेल अवधि के दौरान, मोबीक्विक वॉलेट यूजर्स द्वारा सैमसंग शॉप पर सेल में रखे उत्‍पादों को अपने वॉलेट के जरिये खरीदने पर 10 प्रतिशत का फ्लैट सुपरकैश डिस्‍काउंट दिया जाएगा। वहीं पेटीएम के जरिये भुगतान करने पर गैलेक्‍सी एस8 और एस8प्‍लस स्‍मार्टफोन पर 8000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement