नई दिल्ली। Samsung के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट7 का भारत में इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 11 अगस्त को भारत में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। Samsung ने पिछले हफ्ते इस फोन को लॉन्च किया था। Samsung गैलेक्सी नोट7 डुअल सिम वेरिएंट को भारत सहित कुछ चुनिंदा देशों में लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत आइरिस स्कैनर है। फोनएरिना के मुताबिक कंपनी ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। हालांकि इसमें कहीं भी Samsung गैलेक्सी नोट7 को लॉन्च किए जाने का ज़िक्र नहीं है, लेकिन यही माना जा रहा है कि इस दिन कंपनी नोट7 को भारत में पेश करने जा रही है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7
samsung galaxy Note7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फोन में होगा हाइब्रिड डुअल सिम-कार्ड
इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन में एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट होने का खुलासा होता है। Samsung इंडिया की वेबसाइट पर मौज़ूद दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को एक माइक्रोएसडी कार्ड की तरह मार्क किया गया है जिसका मतलब है कि यूज़र एक साथ दो सिम या एक सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये हैं नोट7 की स्पेसिफिकेशंस
- Samsung गैलेक्सी नोट7 को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
- कंपनी ने बताया है कि नया गैलेक्सी नोट7 सैमसंग कॉन्क्स सिक्योरिटी सूट के साथ आएगा।
- यह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएगा जिसमें आइरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।
- Samsung गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 518 पीपीआई है।
- स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह इस ग्लास के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।
- एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 64-बिट 14एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- Samsung गैलेक्सी नोट7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस ‘डुअल पिक्सल’ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
- रियर कैमरे के साथ एक डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।