Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung J5 और J7 जल्द होने वाले हैं लॉन्च, इनमें है 3 जीबी की दमदार रैम

Samsung J5 और J7 जल्द होने वाले हैं लॉन्च, इनमें है 3 जीबी की दमदार रैम

South Korean company Samsung to launch J5 and J7 today in an event. Invites for the same had already been sent out

Dharmender Chaudhary
Published : May 09, 2016 7:45 IST
भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है Samsung J5 और J7, 3 जीबी की है दमदार रैम
भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है Samsung J5 और J7, 3 जीबी की है दमदार रैम

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung अपने गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) को लॉन्च करने वाली है। 9 मई को कंपनी एक इवेंट करने वाली है जिसे प्रैस इन्वाइट भेजे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आ को बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है।

J5 (2016) की कीमत 290,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन है यानी लगभग 16,900 रुपए और सैमसंग J7 363,000 कोरियन वॉन लगभग 21,157 रुपए तय की गई है।

क्या है सैमसंग J5 और J7 के फीचर्स  

सैमसंग J5 और J7 दोनों में HD डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद है। इसके चीन में लॉन्च हुए वैरिएंट्स में FHD डिस्प्ले और 3GB रैम हैं।

सैमसंग J7 में 5.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इस ड्युअल सिम सपोर्ट में 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 3GB की रैम मौजूद है और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

सैमसंग J7 4G स्मार्टफोन है जिसमें NFC के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो-USB 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें आपको 3300mAh पावर की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 5.2-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले सक्रीन है। फोन में 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। साथ ही स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 3100mAh पावर की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- 4जी मोबाइल मार्केट में जमी LYF की धाक

यह भी पढ़ें- HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए इसके सारे फीचर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement